UP 10th- 12th Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रही है. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार लंबे समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म होने वाला है. बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट आज दोपहर 1: 15 बजे जारी कर दिए जाएंगे. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और indiaresults.com पर देख सकते हैं.
आपको बताया पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट 25 अप्रैल तक जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए गए. वहीं 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड की सेक्रेटरी नीना श्रीवास्तव ने ऐलान किया था कि यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे 27 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी कर देगा.
बता दें, पिछले साल परीक्षा के परिणाम 29 अप्रैल को जारी किए गए थे. वहीं इस बार परीक्षा के नतीजे 2 दिन पहले जारी किए जाएंगे. अगर पिछले साल से तुलना करें तो इस बार परीक्षा का आयोजन महज 16 दिन में कर लिया गया था, तो परीक्षार्थियों को उम्मीद थे कि परीक्षा के नतीजे जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगे.
इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र उपस्थित हुए थे. इसमें से हाईस्कूल में 31,95,603 छात्रों ने थे, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए 26,11,319 थे. जिसमें से करीब 6 लाख से अधिक छात्रों ने सख्ती के चलते परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी. इस बार 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस परीक्षा और 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे एक साथ ही जारी किए जाएंगे. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं.
UP Board: यहां डायरेक्ट देखें 10वीं-12वीं के परिणाम
बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के लिए aajtak.in और India Today Education की वेबसाइट पर डायरेक्ट देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को indiatoday.in/education-today/results पर क्लिक करना होगा.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.
- रिजल्ट को प्रिंट कर आगे के लिए संभाल कर रखें.