scorecardresearch
 

आदिवासी लड़कियों ने क्रैक किया IIT-JEE मेन एग्‍जाम

आईआईटी जेईई मेन एग्‍जाम को क्रैक कर मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले मंडला की दो लड़कियों ने एक मिसाल कायम कर दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आईआईटी जेईई मेन एग्‍जाम को क्रैक कर मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले मंडला की दो लड़कियों ने एक मिसाल कायम कर दी है.

दोनों लड़कियां (गीता टेकाम, संतोष कुमार) मध्यप्रदेश के मंडला जिले की रहने वाली हैं जो यहां के सबसे पिछड़े इलाकों मे एक है. ये दोनों एग्‍जाम पास करने वाली पहली आदिवासी बैगा लड़कियां हैं.

18 साल की इन लड़कियों की उपलब्धि और भी खास इसलिए हो जाती है क्योंकि वह मध्यप्रदेश के मंडला जिले के उस सबसे पिछड़े क्षेत्र से आती हैं, जहां प्रारंभिक शिक्षा आज भी दूर की बात हैं. उनकी जाति को आज भी केंद्र सरकार ने सबसे पिछड़े ट्राइबल ग्रुप में रखा हुआ है जो कि आज भी दूरदराज के इलाकों में रहते है.

8वीं पास पिता की बेटी गीता टेकाम कहती हैं कि उसका केवल एक ही लक्ष्य था और वह था इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करना. गीता कहती है कि मेरे माता पिता यह नहीं जानते है कि इंजीनियरिंग क्या है. मैनें उन्हें बताया कि मैंने एक परीक्षा पास कर ली है और उन्होंने इसके लिए मुझे बधाई दी.

दूसरी बैगा टॉपर संतोष कुमार से जब इंजीनियरिंग में पसंद की ब्रांच के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि मुझे तो सारे विषय पसंद है मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए इसका चुनाव आगे करूंगी.

Advertisement

दोनों स्‍टूडेंट्स की इस सफलता पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्‍हें बधाई दी.

Advertisement
Advertisement