scorecardresearch
 

भारत की 10 खूबसूरत ऑफिस बिल्डिंग्स

जानिए भारत के 10 खूबसूरत ऑफिस के बिल्डिंगों के बारे में जिनके आर्किटेक्ट को देखकर हैरान रह जाएंगे आप...

Advertisement
X
National Fisheries Development Board, Hyderabad
National Fisheries Development Board, Hyderabad

भारत में कुछ ऑफिसों की ऐसी बिल्डिंग हैं जिनकी तुलना विदेशों के बड़े कॉरपोरेट ऑफिसों से की जा सकती है. इन बिल्डिंगों के आर्किटेक्ट कुछ खास डिजाइन में तैयार किये गये हैं, जो इन्हें दूसरे बड़े बिल्डिंगों से अलग करता है.

जानिए भारत के 10 खूबसूरत कॉरपोरेट ऑफिस के बिल्डिंगों के बारे में जिनके आर्किटेक्ट को देखकर हैरान रह जाएंगे आप...
इंफोसिस, पुणे: इंफोसिस का हेडक्वार्टर पुणे में स्थित है. इसके बिल्डिंग की डिजाइन रग्बी बॉल के आकार में की गई है. वहीं, इसकी तुलना स्पेसक्राफ्ट से भी हो सकती है. यह हाई-टेक होने के साथ काफी सुंदर भी है.

अडोबी हेडक्वार्टर, नोएडा: यह नोएडा में स्थित है. इस ऑफिस की खासियत यह है कि यह काफी रंगीन है. यहां काफी रंगीन ब्लॉक बनाए गए हैं जो आंखों को काफी भाते हैं.

नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड, हैदराबाद: इस बिल्डिंग को मछली के आकार का बनाया गया है. यह चार मंजिला इमारत है. इसे 2012 में बनाया गया था.

डीएलएफ गेटवे, गुड़गांव: यह बिल्डिंग काफी बड़ी और ऊंची है. गुड़गांव में यह एक स्काईस्क्रैपर्स की तरह है. इसकी डिजाइन भविष्य को बताने के तौर पर की गई है.

Advertisement



टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, सिरूसेरी: इस  बिल्डिंग को बटरफ्लाई के आकार में बनाया गया है. यह करीब 70 एकड़ में बना हुआ है. यह एशिया के बड़े आईटी ऑफिसों में से एक है.

स्टेट्समैन हाउस, नई दिल्ली: कनॉट प्लेस के बीच स्थित यह बिल्डिंग काफी सुंदर है. अगर आप इसे ध्यान से देखें तो आपको सिलेंडर के आकार का लगेगा. दिल्ली में स्थित यह बिल्डिंग मास्टरपीस है.

आईटी पार्क, चंडीगढ़: इसे एक बड़े जलयान की तरह बनाया गया है. चंडीगढ़ में स्थित यह बिल्डिंग वहां के खूबसूरत इमारतों में से एक है.

आई फ्लेक्स सोल्यूशंस लिमिटेड, बंगलुरु: यह करीब 1,44,000 स्कवॉयर फीट में फैला हुआ है. यहां करीब 1,500 कर्मचारी काम करते हैं. बॉक्सनुमा डिजाइन बिल्डिंग अच्छे आर्किटेक्चरों में से एक है.

पाटनी नॉलेज पार्क, मुंबई: आई गेट पाटनी नॉलेज पार्क की बिल्डिंग की डिजाइन अद्भुत है. यह मुंबई के बड़े सॉफ्टवेयर पार्क में से एक है.

श्री सीमेंट, जयपुर: यह ऑफिस काफी आकर्षक है. इस ऑफिस को '72 स्क्रिन्स बिल्डिंग'  के नाम से भी जाना जाता है. कांच से बनी यह पूरी बिल्डिंग काफी सुंदर दिखती है.

Advertisement
Advertisement