आप सिर्फ किताबें ही पढ़ रहे हैं या अपनी जनरल नॉलेज भी सुधार रहे हैं? इस क्विज के जरिए परखें कि करंट अफेयर्स के मामले में कितने अपडेट हैं आप...
1. 'स्टैंडिंग ऑन एन एप्पल बॉक्स' किताब को किसने लिखा है?
(a) अमिताभ घोष (b) अमीष त्रिपाठी (c) चेतन भगत (d) ऐश्वर्या धनुष
2. डिफेंस ट्रेड शो, Defexpo India 2016 की थीम क्या थी?
(a) यूनिटी इन पावर (b) राइट ऑफ फ्यूचरिज्म (c) यूनाइट इंडिया, मेक इंडिया (d) फोर्स इन ट्रांजिट
3. बेस्ट फीचर फील्म 2015 का राष्ट्रीय पुरस्कार किसने जीता?
(a) बाहुबली (b) बाजीराव मस्तानी (c) मसान (d) तनु वेड्स मनु
4. किस अभिनेता को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया?
(a) रणवीर सिंह (b) अमिताभ बच्चन (c) नवाजुद्दीन सिद्दीकी (d) शाहरुख खान
5. किस शहर में दुनिया का सबसे महंगा रेलवे स्टेशन खुला है?
(a) बर्लिन (b) न्यूयॉर्क (c) टोक्यो (d) वॉशिंगटन
देखें जवाब:
1. (d) ऐश्वर्या धनुष 2. (b) राइट ऑफ फ्यूचरिज्म 3. (a) बाहुबली 4. (b) अमिताभ बच्चन 5. (b) न्यूयॉर्क