scorecardresearch
 

कश्मीर में शांति, 10 हजार स्‍टूडेंट्स ने दी एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा

कश्मीर घाटी में रविवार को कालेजों में मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए हुए कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) में 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए.

Advertisement
X
students
students

कश्मीर घाटी में रविवार को हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. राज्य के कालेजों में मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए हुए कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) में 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घाटी में रविवार को अपेक्षाकृत शांति रही, कहीं से हिंसा की कोई सूचना नहीं मिली है. कुछ जगहों पर छिटपुट प्रदर्शन हुए हैं.

92 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी
घाटी के 10 जिलों के 10 हजार स्‍टूडेंट्स सीईटी परीक्षा में बैठे. इन्हें जिला मुख्यालयों से श्रीनगर तक लाने और वापस ले जाने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे.

बोर्ड आफ प्रोफेशनल एंट्रेस एग्‍जामिनेशन (बीओपीईई) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि परीक्षा का आयोजन सफल रहा. एमबीबीएस में प्रवेश के लिए फार्म भरने वालों में से करीब 92 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी.

Advertisement

महबूबा के विरोध में लगे नारे
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शहर के कुछ परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और स्‍टूडेंट्स और स्टाफ से मुलाकात की. एक मतदान केंद्र पर महबूबा के पहुंचने पर अभिभावकों ने भारत विरोधी नारे लगाए. मीडिया से बातचीत में महबूबा ने कहा कि घाटी के हालात के बारे में समाज को आत्ममंथन करना होगा.

उन्होंने कहा, 'एक साजिश के तहत हमारी शिक्षा व्यवस्था, आर्थिक और सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद किया जा रहा है. लोगों को इस बारे में सोचना होगा.'

लड़कियों को स्कूटी चलाने पर पाबंदी
मुख्यमंत्री ने पथराव करने वालों द्वारा लगाए गए उन पोस्टरों का जिक्र किया जिनमें लड़कियों को स्कूटी चलाने से मना किया गया है और कहा गया है कि मना करने के बावजूद स्कूटी चलाने वाली लड़कियों को गाड़ी के साथ जला दिया जाएगा.

महबूबा ने कहा, 'यह बात कह कर किस तरह का संदेश दिया जा रहा है कि हमारी बच्चियां स्कूटी न चलाएं या शादी समारोहों में अच्छे कपड़े न पहनें? क्या यही भविष्य हम अपनी बेटियों को देने जा रहे हैं?' इस बीच, अधिकारियों ने रविवार को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घाटी के कई जगहों पर कर्फ्यू और प्रतिबंधों को बनाए रखा.

अलगाववादियों ने अपना आंदोलन 5 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. उन्होंने लोगों से कहा है कि वे 5 अगस्त तक शाम 6 बजे के बाद खरीदारी वगैरह करें. अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को श्रीनगर स्थित उनके घरों में नजरबंद रखा गया है. यासीन मलिक को एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में 19 दिन तक रखे जाने के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement