scorecardresearch
 

तेलंगाना पब्लिक सर्विस एग्‍जाम: जूते, वॉलेट, घड़ी, टैटू, गहनों पर पाबंदी

तेलंगाना स्‍टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ने दिसंबर में होने वाले एग्‍जाम के लिए अभ्‍यर्थियों को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इसमें बैन की गई चीजों की लंबी-चौड़ी लिस्‍ट शामिल है.

Advertisement
X
EXAM
EXAM

क्‍या आप तेलंगाना स्‍टेट पब्लिक सर्विस कमीशन यानी TSPCC के माध्‍यम से राज्‍य में नौकरी पाने के इच्‍छुक हैं, अगर हां तो आपको बिना जूते, पर्स और घड़ी के पेपर देने को तैयार हो जाना चाहिए. यही नहीं अगर आपने अपने शरीर में कहीं भी टैटू बनवा रखा है तो भी आपको पेपर में नहीं बैठने दिया जाएगा.

MAT परीक्षा की तैयारी के लिए मैथ्स के टिप्स

इस माह होने वाले TSPCC के एग्‍जाम के लिए जो दिशानिर्देश जारी किए गए हैं उनमें बैन की गई चीजों की लंबी लिस्‍ट दी गई है. इसमें कहा गया है कि अगर महिला अभ्‍यर्थी ने गहने पहने हैं तो उस पर भी प्रतिबंध है. कमशीन ने ग्रुप 2 सर्विसेज की लिखित परीक्षा के लिए अभ्‍यर्थियों को ये निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि 11 और 13 नवंबर को 1,032 पदों के लिए 8 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा देने वाले हैं.

Advertisement

कमीशन के एक अधिकारी ने बताया कि वे ये सब इसलिए कर रहे हैं जिससे पेपर में किसी तरह की नकल की गुंजाइश ना रहे और फुल प्रूफ पेपर हों. मेंहदी या टैटू लगाने पर इसलिए मनाही है जिससे अभ्‍यर्थी की पहचान की सही पुष्टि हो सके. साथ ही उसके सही फिंगर प्रिंट्स लिए जा सकें.

इस साल के शुरुआत में CBSE ने भी इसी तर्ज पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट 1 में बैन चीजों की लंबी लिस्‍ट जारी की थी.

Advertisement
Advertisement