तमिलनाडु डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्मेंट एग्जामिनेशन (डीजीई) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा (SSLC) के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने तमिलनाडु एसएसएलसी (Tamil Nadu SSLC Result 2018) के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट www.tnresults.nic.in पर जारी कर दिए हैं और परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार यहां से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा में 94.5 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है और यह पास प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले 0.1 फीसदी ज्यादा है. साथ ही इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से ज्यादा अच्छा रहा है, जिसमें 96.4 फीसदी लड़कियों ने सफलता हासिल की है जबकि 92.5 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है.
नौकरी दिलाने में मदद करेंगे ये कोर्स, सीए-डॉक्टर से हैं अलग
बता दें कि पिछले साल 982097 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था और इसमें से 94.4 फीसदी बच्चे पास हुए थे. इस साल बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 20 अप्रैल के बीच किया था, जिसमें 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था.परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार tamilnadu.indiaresults.com, examresults.net/tamilnadu, tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
कम पैसे में करें ये कोर्स, हर महीने 40 हजार तक होगी कमाई
- सबसे पहले रिजल्ट चेक करने वाली वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें.
- जानकारी सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख लें.