कोरोना वायरस के चलते सुप्रीम कोर्ट ने अब कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है. वहीं CBSE से सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नए नोटिफिकेशन में आंतरिक मूल्यांकन और परीक्षा के बीच विकल्प को स्पष्ट करें. साथ ही स्टेट बोर्ड एग्जाम की वर्तमान स्थिति, परीक्षाओं की तारीख के बारे में बताएं. इन सभी मुद्दों की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हुई.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें, कोर्ट ने आज 10:30 बजे तक सीबीएसई से नया नोटिफिकेशन और हलफनामा मांगा था. सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया.
ICSE's lawyer Jaideep Gupta says, I have gone through the CBSE affidavit. Our affidavit is more or less the same. But our averaging formula is not the same as the CBSE. https://t.co/KapygsniV7
— ANI (@ANI) June 26, 2020
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
जानिए क्या कहा सीबीएसई ने
- अब कक्षा 10 और 12 के छात्र जिन्होंने परीक्षा पूरी कर ली है, उनका सामान्य रूप से रिजल्ट आएगा.
- जिन छात्रों ने 3 से अधिक पेपर दिए हैं, शेष पेपर के लिए सर्वश्रेष्ठ 3 विषयों के औसत के अंक दिए जाएंगे
- जिन लोगों ने 3 पेपर खत्म किए हैं, शेष परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ 2 विषयों के औसत अंक मिलेंगे.
- जिन लोगों ने 1 या 2 पेपर दिए, उनके परिणाम बोर्ड के प्रदर्शन और "आंतरिक / प्रैक्टिकल मूल्यांकन" पर होंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कब तक आ जाएंगे रिजल्ट
केंद्र सरकार ने कहा कि हालात सामान्य होने पर सीबीएसई परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं सूत्रों की माने तो सीबीएसई परीक्षा कराने के मूड में नहीं है. बता दें, सीबीएसई ने छात्रों के लिए मूल्यांकन की योजना के बारे में अदालत को एक आधिकारिक अधिसूचना भी प्रस्तुत की है. सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार, 15 जुलाई तक नए मूल्यांकन फॉर्मूले के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे. सीबीएसई की बची हुई परीक्षा का आयोजन एक से 15 जुलाई के बीच होना था, जिसे रद्द कर दिया गया है.