कई गांवों की खाप ने गेस्ट टीचर्स को हटाए जाने के विरोध में सरकारी स्कूलों में ताला बंदी कर दी है. इसके पहले 14 जुलाई को खाप ने बंदी का एलान किया था.
स्कूल में बंदी को लेकर हिसार में धारा 144 लगा दी गई है लेकिन इसके बावजूद टीचर्स और कर्मचारी संघ के अधिकारी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
हड़ताल पर बैठे टीचर्स का कहना है कि जब तक गेस्ट टीचर्स को कंफर्म नही किया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यही नहीं आगे कड़े कदम खाप उठाने से भी नही रुकेगी .
उधर जींद के धरोदि गॉव में पुलिस और खाप के लोगो में बहस भी हुई और पुलिस ने स्कुल में ताला नही लगाने दिया.