scorecardresearch
 

बॉस से परेशान होकर छोड़ी नौकरी और शुरू किया बिजनेस, अब बना करोड़पति

कानपुर के रहने वाली अजय कुमार भी आम लोगों की तरह महज 12 हजार की नौकरी करते थे. लेकिन आज वह कानपुर के फेमस बिजनेस टायकून के तौर पर पहचाने जाते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

अगर इंसान खुद पर भरोसा रखें तो दुनिया में कोई ऐसी चीज नहीं है, जो वह हासिल न कर सकता. आज हम ऐसी ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने बलबूते काम शुरू किया और सफलता पाई. कानपुर के रहने वाले अजय कुमार भी आम लोगों की तरह महज 12 हजार की नौकरी करते थे. लेकिन आज वह कानपुर के फेमस बिजनेस टायकून के तौर पर पहचाने जाते हैं.

जब बॉस ने किया टॉर्चर

एक वेबसाइट के अनुसार अजय ने अपने संघर्ष के दिनों की कहानी बताते हुए कहा कि कानपुर में कंपनी के मार्केटिंग के लिये दिन-रात मेहनत कर रहे थे और उनकी वजह से कंपनी को वहां अच्छी ग्रोथ भी मिली थी, लेकिन उनके बॉस को उनसे खुश नहीं थे. वे हमेशा उनमें कुछ न कुछ कमी निकालते थे. जिस वजह से अजय का आत्मविश्वास कम हो रहा था. उन्हें लगने लगा था कि वह अब कभी कोई काम नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

IIT में पढ़ते हैं ये आदिवासी बच्चे, ऐसे पूरा हुआ था सपना

शुरू किया अपना काम

अजय ये बात बखूबी जान चुकें थे कि अगर जीवन में कुछ करना है तो बॉस के तानों से छुटकारा पाना होगा. अजय ने नौकरी छोड़ी और अपना काम शुरू किया. उन्होंने कैमिकल का बिजनेस शुरू किया है. बिजनेस शुरू करने पर उनका पिछला अनुभव खूब काम आया. उन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए विदेश जाकर ट्रेनिंग भी ली. फिर धीरे-धीरे उनका बिजनेस आगे बढने लगा.

रंग लाई मेहनत

बिजनेस को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने इंग्लैंड में ट्रेनिंग ली. फिर उन्होंने साल 2012 में एंजाइम बेस्ड झाग वाले सर्फ को लांच किया. फिर उन्हें किसी ने सुझाव दिया कि मार्केट में एनिमल फीड सप्लीमेंट और कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड है, जिसके बाद उन्होंने इस प्रोडक्ट्स को मार्केट में लांच किया. अजय की किस्मत चमकी और ये प्रोडक्ट्स मार्केट में चलने लगे. देखते ही देखते ही उनका बिजनेस बढ़ने लगा.

हिमाचल की गीता वर्मा बनीं WHO की कैलेंडर गर्ल, मुख्यमंत्री ने की तारीफ

50 देशो में फैला बिजनेस

आज भारत के कोने-कोने में जितने भी डिटर्जेंट मैन्युफैक्चरिंग के कारोबारी है सभी से उनकी अच्छी जान पहचान हैं. आज उनकीकंपनी के प्रोडक्ट्स करीब 50 देशों में एक्सपोर्ट होते हैं. जहां कभी वह 12 हजार रुपये की नौकरी करते थे आज उनके पास आलीशान घर और चार-चार लग्जरी कारें हैं.

Advertisement

जब नहीं मिला इंक्रीमेंट

नौकरी के दौरान अजय ने खूब काम किया. लेकिन जब इंक्रीमेंट का समय आया तो बॉस ने उनकी मेहनत को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने अपने जीवन के करीब 5 साल एक कंपनी को दिए. बॉस का टॉर्चर और गलत तरह से ट्रीट करने के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ देना का फैसला किया और आज नतीजा हम सबके सामने हैं.

15 की उम्र में निर्भय ने हासिल की इंजीनियरिंग की डिग्री

अजय कहते हैं हुनर हर किसी के अंदर होता, कोई आपको चाहे लाख बार गिराने की कोशिश करें लेकिन अगर खुद पर भरोसा है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement