scorecardresearch
 

एप्पल सीईओ ने कहा, मैं गे हूं तो टूटा स्टीव जॉब्स का स्मारक

रूस में एप्पल कंपनी के संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की याद में बनी एक स्‍मारक को तोड़ दिया गया है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने हाल में घोषणा की थी कि वो गे हैं. बताया जा रहा है इसी के विरोध में इस स्मारक को तोड़ा गया है.

Advertisement
X

रूस में एप्पल कंपनी के संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की याद में बनी एक स्‍मारक को तोड़ दिया गया है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने हाल में घोषणा की थी कि वो गे हैं. बताया जा रहा है इसी के विरोध में इस स्मारक को तोड़ा गया है.

छह फुट लंबे इस स्मारक को आईफोन के आकार में बनाया गया था. इसे रूस की कंपनी जेडईएफएस ने 2013 में सेंट पिट्सबर्ग कॉलेज में स्थापित किया था. कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि 'हम देश में 'गे प्रोपेगेंडा' का विरोध करते हैं इसीलिए जिस दिन एप्पल के सीईओ ने गे वाला बयान दिया था हमने उसी दिन ये स्मारक हटा दिया था. कंपनी ने कहा हमारे देश में यह गैरकानूनी है. यह स्मारक एक कॉलेज में था और हम नहीं चाहते थे कि युवाओं पर गलत असर पड़े.'

गौरतलब है कि रूस में पिछले साल ही एक कानून पारित हुआ था जिसमें 'गे प्रोपेगेंडा' को गैरकानूनी माना गया है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि हम देश में समलैंगिकों के साथ कोई भेदभाव नहीं करते. यह कानून बच्चों को इन बातों से बचाने के लिए बनाया गया है.

एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स
की 2011 में मौत हो गई थी. देश में गे विरोधी कानून पारित करने में अहम भूमिका डालने वाले विटेली मिलनॉव ने कहा 'एप्पल के सीईओ को रूस में आने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, हम ऐसी चीजों का कड़ा विरोध करते हैं'

Advertisement
Advertisement