सर्विस सेलेक्श कमीशन (SSC) ने कंबाइड ग्रेजुएट लेवल 2018 की परीक्षा के लिए 29 दिसंबर की तिथि घोषित की है. परीक्षा दिन में 11 से 12 बजे के बीच होगी. बता दें कि एसएससी ने मध्य क्षेत्र के लिए परीक्षा केंद्र प्रयागराज को बनाया है. वहीं देश भर में परीक्षा के लिए कुल 23 केंद्र बनाए गए हैं. आयोग द्वारा दी गई सूचना में अभ्यर्थियों को परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचने के लिए कहा गया है.
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल-2018 (सीजीएल) के टीयर-3 की परीक्षा की डेट की घोषणा कर दी है. ये परीक्षा 29 दिसंबर को होगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी.
इसके अलावा एसएससी ने जूनियर इंजीनियर (जेई) पेपर-2 की परीक्षा की भी तारीख घोषित कर दी है. ये परीक्षा भी 29 दिसंबर को ही होगी, लेकिन इसका समय दोपहर दो से शाम चार बजे तक रखा गया है. मध्य क्षेत्र में यह परीक्षा सिर्फ इलाहाबाद में ही आयोजित होगी.
इस परीक्षा के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं. अभ्यर्थियों को ये भी निर्देशित किया गया है कि वो परीक्षा हाल में किसी तरह के डिजिटल डिवाइस लेकर न जाएं. वो परीक्षा में स्लाइड-रूल, कैलकुलेटर, लोगारिद्म टेबल्स और स्टीम टेबल ले जा सकते हैं. दोनों परीक्षा के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र पहले ही एसएससी की वेबसाइट पर अलपोड किया जा चुका है. वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय और परीक्षा केंद्र के बारे में एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया गया है. उन्हें प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कहा गया था. सीजीएल टीयर-3 परीक्षा के लिए 9598 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं जेई के पेपर-2 परीक्षा में 2587 अभ्यर्थी शामिल होंगे. ये परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जाती है.