सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) 2015 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्टूडेंट्स 24 अगस्त से 24 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि यह टेस्ट बिजनेस मैनेजमेंट की फील्ड में दाखिला देने के लिए कराया है. इस टेस्ट के माध्यम से देश के 17 इंस्टीट्यूट्स में पीजी प्रोग्राम में दाखिला मिलता है. इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
इस परीक्षा में कुल चार सेक्शन (लॉजिकल रीजनिंग, वर्बल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटिव एबिलिटी) से कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा देने के लिए कुल दो घंटे का समय दिया जाता है. स्टूडेंट्स का अंतिम रूप से चयन SNAP स्कोर के आधार पर होता है. यह परीक्षा देश के कुल 30 शहरों में आयोजित की जाएगी.