scorecardresearch
 

एसएफआई का CBCS के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 26 अगस्त को

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के विरोध में 26 अगस्त को नॉर्थ कैंपस में एक महारैली आयोजित करने वाली है.

Advertisement
X
protest by students
protest by students

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के विरोध में 26 अगस्त को नॉर्थ कैंपस में एक महारैली आयोजित करने वाली है. इस रैली में दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भारी तादात में शामिल हो रहे हैं.

12 अगस्त को एसएफआई ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक जनमत संग्रह आयेजित किया था. जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के 12769 स्टूडेंट्स में से 91.89 फीसदी और जामिया के 1,813 स्टूडेंट्स में से 93.97 फीसदी स्टूडेंट्स ने सीबीसीएस के खिलाफ वोट किया था.

इसके लिए एसएफआई 17 अगस्त से विभागीय स्तर पर असेंबली शुरू करने जा रही है. इन असेंबली में उन एकेडमिक परेशानियों को रखा जाएगा जिनका क्लास लेवल पर स्टूडेंट्स को सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement