नागरिकता कानून के खिलाफ कल जामिया मिलिया इस्लामिया के स्टूडेंट्स ने काफी प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन इतना उग्र हो गया था कि पुलिस ने लठियां और आंसू गैस के गोले दागे. स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के कारण जामिया में होने वाले सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन आज से होना था. जिस वजह से आज आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.
सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं. नई तारीखों की घोषणा समय के अनुसार की जाएगी. वहीं शीतकालीन अवकाश 16 दिसंबर 2019 से 5 जनवरी 2020 तक घोषित किया गया है. विश्वविद्यालय 6 जनवरी 2020 को खुलेगा.
राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) विधेयक पास होने के बाद राष्ट्रपति ने नागरिकता संशोधन बिल (CAB) विधेयक में मुहर लगा दी थी. अब ये कानून में बदल चुका है. इस नये नागरिकता कानून को लेकर पूर्वोत्तर भारत में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जामिया मिलिया के आईसा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फरहान अहमद ने बताया कि एनआरसी और नागरिकता कानून के खिलाफ ये रैली थी.
About last night, women of Jamia Millia Islamia lead the way in opposing the bigoted Citizenship Amendment Act and calls for all India NRC. #CABEkDhokaHai pic.twitter.com/xrSxNQF5sm
— Umar Khalid (@UmarKhalidJNU) December 13, 2019
स्टूडेंट्स संसद मार्च निकाल रहे थे. वहीं दूसरी ओर स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रदर्शन करने का हमारा हक, इसके लिए हमें कोई नहीं रोक सकता. हम पूरी तरह से नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के खिलाफ है.
आपको बता दें, टीचर्स ने ये विरोध प्रदर्शन जामिया के सात नंबर गेट पर किया था. जिसमें जामिया कर्मचारी एसोसिएशन, फोर्थ क्लास कर्मचारी एसोसिएशन शामिल थे. वहीं विभिन्न छात्र संगठन और स्टूडेंट्स भी शामिल हो गए थे.