केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने देश के अखिल भारतीय और राज्यों के 42 स्कूल बोर्ड्स की बैठक 28 अक्टूबर को बुलाई है.
इस बैठक में यूनिवर्सिटीज में हर साल बढ़ते कटऑफ को लेकर चर्चा होगी. साथ ही इस मुद्दे पर भी विचार किया जाएगा कि ग्रेस मार्क देने की कहां जरूरत है. ग्रेस नंबरों पर सख्ती करने को लेकर भी बोर्ड विचार कर रहा है.
इस साल सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में 12 लाख स्टूडेंट बैठे, जिनमें से लगभग 8,917 परीक्षार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली कटऑफ में 95 प्रतिशत तक अंक थे.