scorecardresearch
 

RRB JE CBT 2: जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

RRB JE CBT 2 Admit 2019: आरआरबी जेई सीबीटी-2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. जानें- कैसे करें डाउनलोड... पढ़ें परीक्षा का पैटर्न

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने अपने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का एडमिट कार्ड जारी हो गया है.

परीक्षा का आयोजन 19  सितंबर 2019 को किया जाएगा. जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल पहो रहे हैं वह इस लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB JE CBT 2- ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाएं.

स्टेप 2-  'e-call letter,City Intimation Advice/Free Travel Authority for Eligible Candidates/Mock Test for Rescheduled Candidates of 2nd Stage CBT'  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- नया पेज खुलेगा.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारियां भरें.

स्टेप 5- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न

1. जनरल अवेयरनेस

Advertisement

2. फिजिक्स  और केमिस्ट्री

3. कंप्यटर बेसिक एप्लीकेशन

4. बेसिक एनवायरनमेंट और पॉल्यूशन कंट्रोल

आरआरबी जेई सीबीटी दूसरे चरण की परीक्षा 120 मिनट का समय होगा. प्रश्नों के एक तिहाई अंक हर गलत उत्तर के लिए काटे जाएंगे.

ये होगी कटऑफ

1.General: 40%

2.OBC: 30%

3.SC: 30%

4.ST: 25%

Advertisement
Advertisement