scorecardresearch
 

एक साल में यूट्यूब वीडियो से की 54 करोड़ रुपये की कमाई

अमेरिका में रहने वाले रोमन एटवूड ने यूट्यूब के जरिए शानदार सफलता हासिल की है. फोर्ब्स मीडिया ने यूट्यूब से साल 2016 में सबसे अधिक कमाई करने वाले लोगों की सूची जारी की है जिसमें रोमन दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
X
रोमन एटवूड
रोमन एटवूड

कल्पना कीजिए, एक ऐसा शख्स जो यूट्यूब पर प्रैंक वीडियो बनाता हो और उसकी एक साल (2016) की कमाई हो करीब 54 करोड़ रुपये. असल में ये कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत है. अमेरिका में रहने वाले रोमन एटवूड ने यूट्यूब के जरिए शानदार सफलता हासिल की है. फोर्ब्स मीडिया ने यूट्यूब से साल 2016 में सबसे अधिक कमाई करने वाले लोगों की सूची जारी की है जिसमें रोमन दूसरे नंबर पर हैं.

रोमन के यूट्यूब पर करीब एक करोड़ सब्सक्राइबर हैं. उन्हें 'मोस्ट अपॉलिंग प्रैंक्स्टर' भी कहा जाता रहा है. रोमन ने कई ब्रांड्स के साथ करार भी किया है. वे एक किताब लिख रहे हैं जिसका टाइटल है- विल वर्क फॉर स्माइल्स. शुरुआत में रोमन अपनी जिंदगी से जुड़े हुए वीडियोज पोस्ट करते थे, बाद में उन्होंने प्रैंक वीडियो शेयर करने शुरू किए.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, रोमन हाईस्कूल के समय से ही वीडियो बनाने में रुचि लेने लगे थे. उनका बचपन गरीबी में बीता था. इसी दौरान उन्होंने डीवीडी सीरीज लॉन्च किया और बाद में फिल्म प्रोजेक्ट और कॉमर्शियल के साथ काम करने लगे. 2010 के बाद उन्होंने यूट्यूब चैनल पर फोकस होकर काम किया.

Advertisement
Advertisement