देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज (आरआईएमसी) में सत्र-जुलाई,
2016 के लिए प्रवेश योग्यता परीक्षा 1 व 2 दिसंबर को राजकीय जुबिली इंटर
कॉलेज में आयोजित होगी.
शिक्षा उपनिदेशक उदयभान ने बताया कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून में उप्र की मात्र तीन सीटों पर दाखिले के लिए सत्र जुलाई-2016 की लिखित प्रवेश योग्यता परीक्षा रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 1 दिसंबर (मंगलवार) व 2 दिसंबर (बुधवार) को प्रदेशीय परीक्षा केंद्र लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन के नजदीक राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में आयोजित होना प्रस्तावित है.
इस परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जुलाई, 2016 को 11 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 जुलाई, 2003 से पहले और 1 जुलाई, 2005 के बाद की नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेज, देहरादून में प्रवेश के समय 1 जुलाई, 2016 को उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए या सातवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका हो.
उदयभान ने कहा कि 1 दिसंबर को अंग्रेजी विषय की लिखित परीक्षा दिन के 10 बजे से 12 बजे तक और गणित की परीक्षा 2 बजे से 3.30 बजे तक होगी. वहीं, 2 दिसंबर को सामान्य ज्ञान की परीक्षा 10 बजे से 11 बजे के बीच होगी.
इनपुट: IANS