हर साल की तरह इस साल भी कई परीक्षाओं का आयोजन किया गया, जिसमें कई फेल हुए तो कई पास. जबकि कुछ लोगों ने इनमें टॉप भी किया. आज हम आपको साल 2017 में टॉप होने वाले बच्चों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से अपना नाम रोशन किया. आइए जानते हैं किसने कौन सी परीक्षा में हासिल किया यह मुकाम.
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा- इस साल 12वीं परीक्षा में नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली रक्षा गोपाल ने पहला स्थान हासिल किया था. रक्षा गोपाल को इस परीक्षा में 99.6 फीसदी अंक हासिल हुए थे.
आंवले के पौधे लगाकर ये ऑटो ड्राइवर बना करोड़पति
सिविल सेवा परीक्षा- इस साल कर्नाटक के कोलर की रहने वाली नंदनी ने सिविल परीक्षा में टॉप किया. उन्होंने इस साल अपनी कड़ी मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने यह मुकाम अपने चौथे प्रयास में हासिल किया. वो पिछले सालों से टॉप होने के लिए बार-बार परीक्षा में हिस्सा ले रही थीं.
NEET- इस साल मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित हुई नीट में नवदीप सिंह ने सीबीएसई की नीट परीक्षा में टॉप किया था. नवदीप के अनुसार उन्होंने शुरू से ही इस परीक्षा में टॉप करने के लिए मेहनत की थी.
दिन में 4 घंटे सोते थे, जुड़वा भाईयों ने बिना कोचिंग कैसे पहले ही अटेम्प में निकाला NEET, जानें
AIIMS- Aiims में निश्चिता पुरोहित ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया. पुरोहित के अनुसार वह आम तौर पर हर दिन 12 से 14 घंटे की पढ़ाई करती थीं. उनका मकसद सिर्फ इस परीक्षा में टॉप करने का था.
CAT- इस साल कैट की परीक्षा में 100 फीसदी अंक लाने वाले गयक जैन ने एक नया कृतिमान स्थापित किया.