scorecardresearch
 

भारत का एक छोटा गेंदबाज जो अपनी तेजी के लिए फेमस था..

छोटी हाइट के बावजूद रमाकांत देसाई ने अपनी धारदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर विपक्षी टीमों को धराशायी करने का काम किया. वे साल 1939 में 20 जून की तारीख को ही पैदा हुए थे.

Advertisement
X
Ramakant Desai
Ramakant Desai

कहा जाता है कि दुनिया में तेज व धारदार गेंदबाजी के लिए सबसे जरूरी चीज किसी भी शख्स की हाइट होती है, लेकिन भारत के रमाकांत भिकाजी देसाई की बात ही कुछ और थी. इतना ही नहीं वे गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम को पूरा सहयोग देते थे. वे साल 1939 में 20 जून की तारीख को ही पैदा हुए थे.

1. उन्होंने 20 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर की शुरुआत की थी.

2. उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में कुल 74 विकेट झटके.

3. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, इसमें उन्होंने 56 रन देकर 6 विकेट चटकाए.

4. वे एक सधे हुए बल्लेबाज भी थे. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 85 रन बनाए और नाना जोशी के साथ 149 रन की साझीदारी का रिकॉर्ड बनाया.

5. वे 30 साल की उम्र में क्रिकेट से रिटायर हो गए और बाद में राष्ट्रीय चयनकर्ता बने.

6. कद में छोटा होने की वजह से उन्हें 'टाइनी देसाई' कहा जाता था.

Advertisement
Advertisement