scorecardresearch
 

Rajasthan BSTC Result: जारी होगा BSTC रिजल्ट, यहां इस लिंक से करें चेक

rajasthan bstc result 2019 check: राजस्थान bstc result 2019 जल्द जारी होने वाला है. इसे आप bstc2019.org ऑफिशियल वेबसाइट पर सीधे जाकर देख सकते हैं. जानें रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारी.

Advertisement
X
BSTC result 2019 प्रतीकात्मक फोटो
BSTC result 2019 प्रतीकात्मक फोटो

rajasthan bstc result 2019 check: राजस्थान bstc result 2019 जल्द जारी होने वाला है. इसे आप bstc2019.org ऑफिशियल वेबसाइट पर सीधे जाकर देख सकते हैं. जानें रिजल्ट से जुड़ी अन्य जानकारी.

ajasthan BSTC Result 2019 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का ये इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. ये रिजल्ट बस कुछ ही देर में आने वाला है. बता दें, Rajasthan Basic School Teaching Course राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 26 मई 2019 को आयोजित की गई थी. ये रिजल्ट तीन मई को दिन के सवा 12 बजे तक जारी होना था.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को ट्वीट कर इस कोर्स के बारे में जानकारी दी थी. जानकारी के मुताबिक प्राइमरी एजुकेशन में टीचर बनने के लिए अर्हता पाठ्यक्रम BSTC  को DLED कहा जाता है. ये द्विवर्षीय डिप्लोमा के रूप में डीएलएड के तौर पर प्रचलित है.

Advertisement

Rajasthan BSTC Result Live Updates

Rajasthan BSTC का परिणाम इसी एक घंटे के भीतर जारी होने वाला है. इसे आधिकारिक वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर चेक किया जा सकता है. ये शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा जारी किया जाएगा. ये परीक्षा पास करके उम्मीदवार राजस्थान के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में डीएलएड कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे.

Where to check BSTC result

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आयोग की वेबसाइट पर ट्रैफिक होने के कारण अभी ये खुल नहीं रही. बहुत जल्द इसके ठीक से काम करने की उम्मीद है. ये वेबसाइट bstc2019.org ऑफिशियल वेबसाइट है जहां रिजल्ट जारी किए गए हैं.

14 हजार से ज्यादा सीटों पर होगा एडमिशन

BSTC की इस परीक्षा में हजारों की संख्या में स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था. इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के प्रमुख संस्थानों में डीएलएड कोर्स में एडमिशन होता है.परीक्षा के जरिए 14500 से 15000 के बीच सीटों पर एडमिशन होगा.

उत्तीर्ण उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों को डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) में एडमिशन मिलेगा.

 How To Check BSTC result

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां मांगी गई जानकारी भरें और फॉर्म को सबमिट करें.

Advertisement

स्टेप 4: सबमिट करने के कुछ ही समय बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5: यहां दिख रहे अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें जो भविष्य में काम आएगा.

Advertisement
Advertisement