बोर्ड और सीनियर एजुकेशन राजस्थान ने सीनियर सेकेंडरी एग्जाम 2015 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम दे रहे हैं वो वेबसाइट्स से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
12वीं क्लास के एग्जाम 12 मार्च से शुरू होंगे और 6 अप्रैल तक चलेंगे. इसके अलावा एग्जाम का समय सुबह 08:30 से 11:45 होगा, सिर्फ टाइपिंग का एग्जाम 9 बजे से शुरू होगा. 12वीं क्लास का संस्कृत लिटरेचर का एग्जाम जो पहले 30 मार्च को होने वाला था वो अब 7 अप्रैल को आयोजित कराया जाएगा.
स्टूडेंट्स को 15 मिनट पहले अपने एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. आपको बता दें कि पिछले साल 12वीं के साइंस स्ट्रीम के एग्जाम में करीब 1,83,600 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.