राजस्थान बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट आज जारी हो जाएगा. 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी. इसके बाद से परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में जानते हैं कि परीक्षार्थी अपना रिजल्ट कहां देख सकते हैं.
विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए इस साल Aajtak.in पर राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. ऐसे में छात्र आजतक की वेबसाइट पर भी एक क्लिक में अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. इसके अलावा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया हुआ है.
इसके अलावा Aajtak.in पर भी डायरेक्ट लिंक दिया जाएगा. जहां अभिभावक और परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. नीचे इसके डायरेक्ट लिंक दिए गए हैं.
राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Arts) रिजल्ट 2025
राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Sc) रिजल्ट 2025
राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Comm) रिजल्ट 2025
यहां देखे अपना परिणाम
12वीं बोर्ड का रिजल्ट राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. नीचे कुछ वेबसाइट के लिंक हैं, जहां जाकर परीक्षार्थी 12वीं का परिणाम जान सकते हैं.
rajeduboard.rajasthan.gov.in
results.gov.in
rajresults.nic.in
results.digilocker.gov.in
aajtak.in
यह भी पढ़ें: RBSE 12th Class Result: राजस्थान बोर्ड की 12वीं का कल जारी होगा परिणाम, यहां देख सकेंगे रिजल्ट
शाम 5 बजे आ जाएगा रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम आज जारी हो जाएंगे. एक साथ साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट शाम 5 बजे जारी कर दिया जाएगा. शिक्षामंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन परिणाम की घोषणा करेंगे. इसके बाद विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और Aajtak.in पर दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.