scorecardresearch
 
Advertisement

RBSE 12th Result 2025 Out Highlights: 98.43% पास, कंगना, प्रीति और अनुप्रिया बनीं टॉपर...राजस्थान 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 मई 2025, 11:14 AM IST

RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Out Highlights: राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं. 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे शाम 5 बजे जारी किए गए हैं. रिजल्ट चेक करने के एक्टिव डायरेक्ट लिंक नीचे दिए हुए हैं.

Rajasthan Board 12th Result Live Updates 2025 Rajasthan Board 12th Result Live Updates 2025

Rajasthan Board 12th Result 2025 Highlights: राजस्थान बोर्ड 12वीं छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा आज, 22 मई को शाम 5 बजे, 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए हैं. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं के छात्र Aajtak.in की वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज कर आसानी से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

  • विज्ञान: 98.43% छात्र पास
  • वाणिज्य: 99.07% छात्र पास
  • कला: 97.78% छात्र पास

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Aajtak.in पर राजस्थान बोर्ड के सभी स्ट्रीम के रिजल्ट होस्ट किए जा रहे हैं. वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. नीचे दिए गए लिंक्स पर करते ही छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इन डायरेक्ट लिंक्स पर मिलेगा रिजल्ट:

राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Arts) रिजल्ट 2025
 

राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Sc) रिजल्ट 2025


राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Comm) रिजल्ट 2025
 

राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट 2025 (Varishtha Upadhyay Result 2025)

यह भी पढ़ें: How To Check RBSE 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, इन Direct Links पर एक क्लिक में देखें स्कोरकार्ड

जारी हुआ राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड (RBSE) की तरफ से इस बार कक्षा 12वीं के परिणाम के साथ-साथ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी आज घोषित किया गया है. छात्र Aajtak.in पर न सिर्फ 12वीं के रिजल्ट, बल्कि वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के परिणाम भी आसानी से एक क्लिक में देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. बस रोल नंबर डालकर एक क्लिक में यहां स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट कैसा रहा?

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में कुल 273915 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 272138 परीक्षा में बैठे और 98.43 फीसदी पास हुए हैं. इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 98.07 और छात्राओं का पास प्रतिशत 99.02% रहा है. साइंस स्ट्रीम में 169306 छात्रों में से 145102 छात्र और 102832 छात्राओं में से 96216 फर्स्ट डिवीजन में पास हुई हैं. 99.80% लाकर प्रीति ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है.

नंबर से संतुष्ट नहीं हैं तो क्या करें?

यदि 12वीं कक्षा के साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों को उनके परिणाम से संतुष्टि नहीं है, तो वे स्क्रूटनी यानी अपनी कॉपियों की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि स्क्रूटनी के बाद जो अंक मिलेंगे, वही अंतिम माने जाएंगे. इसलिए स्क्रूटनी का आवेदन करने से पहले छात्रों को अच्छे से सोच विचार करना चाहिए. रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से स्क्रूटनी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें आवेदन की प्रक्रिया और नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

एक या दो विषय में फेल हैं तो क्या करें?

यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा का एक और मौका मिलेगा. छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसे पास करके वह अपनी 12वीं की कक्षा पूरी कर सकते हैं. हालांकि, अगर किसी छात्र ने दो या उससे अधिक विषयों में फेल होकर परीक्षा पास नहीं की है, तो उसे फेल माना जाएगा. ऐसे छात्रों को अगले साल फिर से वही कक्षा पढ़नी होगी और परीक्षा देनी होगी.

5:56 PM (6 महीने पहले)

इस साल ऐसा रहा RBSE वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में कुल 3907 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 3847 परीक्षा में बैठे और 97.76% पास हुए हैं. छात्रों का पास प्रतिशत 96.73% और छात्राओं का पास प्रतिशत 98.68% रहा है. 882 छात्र और 1264 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की है.

5:48 PM (6 महीने पहले)

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड में एक बार फिर लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पछाड़ा है. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 5,87,444 छात्रों में से 5,78,164 विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी, इनमें से 97.78% विद्यार्थी पास हुए हैं. छात्राओं का पास प्रतिशत 98.42% रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 97.09% रहा है. आर्ट्स स्ट्रीम में 275764 छात्रों में से 164009 छात्र और 3024400 छात्राओं में से 223045 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई हैं.

5:37 PM (6 महीने पहले)

RBSE Commerce Result 2025: इस साल कैसा रहा राजस्थान बोर्ड कॉमर्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 28010 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 99.07 प्रतिशत पास हुए हैं. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. इस साल 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 98.97 छात्र और 99.27 छात्राएं पास हुई हैं. 18637 छात्रों में से 13689 और 9373 छात्राओं में से 8312 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन में बोर्ड परीक्षा पास की है. 99.20% नंबर लाकर कंगना ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है

5:33 PM (6 महीने पहले)

RBSE Science Result 2025: इस साल ऐसा रहा राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट का स्कोरकार्ड

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में कुल 273915 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 272138 परीक्षा में बैठे और 98.43 फीसदी पास हुए हैं. इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 98.07 और छात्राओं का पास प्रतिशत 99.02% रहा है. साइंस स्ट्रीम में 169306 छात्रों में से 145102 छात्र और 102832 छात्राओं में से 96216 फर्स्ट डिवीजन में पास हुई हैं. 99.80% लाकर प्रीति ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है.

Advertisement
5:27 PM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board 12th Arts Topper Marksheet

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में अनुप्रिया राठौर ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उनके 99.60 प्रतिशत अंक आए हैं. अनुप्रिया की मार्कशीट नीचे देखी जा सकती है.

RBSE

5:24 PM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board 12th Commerce Topper Marksheet

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में कंगना कौशलानी से पहला स्थान प्राप्त किया है. कंगना की कॉमर्स की मार्कशीट नीचे देखी जा सकती है.

rbse

5:22 PM (6 महीने पहले)

शिक्षा मंत्री की राजस्थान बोर्ड 12वीं के छात्रों को बधाई

Posted by :- Pallavi Pathak

 

5:21 PM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board 12th Science Topper Marksheet

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस में पहला स्थान प्रीति ने पहला स्थान प्राप्त किया है. नीचे टॉपर की मार्कशीट चेक की जा सकती है.

ीवेा

5:12 PM (6 महीने पहले)

RBSE Commerce Topper 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में कंगना ने पहला स्थान प्राप्त किया है

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में में कंगना नामक छात्रा ने 99.20 प्रतिशत के साथ टॉप अंक प्राप्त किए हैं.

Advertisement
5:09 PM (6 महीने पहले)

ये हैं राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स के टॉपर्स

Posted by :- Pallavi Pathak

कला विभाग में अनुप्रिया ने 99.60% के साथ टॉप किया है. दूसरे नंबर पर 99.60 प्रतिशत के साथ प्रगति अग्रवाल हैं. इसके अलावा टॉपर्स लिस्ट में प्रियंका और उर्मिला ने 99.60 % के साथ कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है.
 

 

5:07 PM (6 महीने पहले)

RBSE Result 2025: कॉमर्स में इतने प्रतिशत छात्र पास

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट में 99.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

5:06 PM (6 महीने पहले)

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में इतने प्रतिशत छात्र पास

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान का पास प्रतिशत 98.43% रहा है.

5:03 PM (6 महीने पहले)

RBSE 12th result Declared

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस साल 12वीं का कुल पास प्रतिशत 98.43% रहा है.

5:02 PM (6 महीने पहले)

डाउन हुई वेबसाइट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित होने में बस कुछ ही मिनट बचे हैं, लेकिन बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट (rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in) हैवी ट्रैफिक की वजह से डाउन हो  चुकी है. इसके अलावा छात्र Aajtak.in पर अपना परिणाम एक क्लिक में देख सकेंगे. 

Advertisement
4:51 PM (6 महीने पहले)

RBSE Result Live: जल्द शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए फ्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस कॉन्फ्रेंस में 12वीं के हर संकाय का पास प्रतिशत, लड़की और लड़कियों का पास प्रतिशत आदि डिटेल्स शेयर की जाएंगी. इसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो जाएगा.

4:44 PM (6 महीने पहले)

RBSE 12th results 2025: 8 लाख छात्रों को राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- Pallavi Pathak

इस वर्ष मार्च-अप्रैल 2025 में आयोजित आरबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हुए थे. सभी छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

4:40 PM (6 महीने पहले)

RBSE Result 2025: कुछ ही देर में जारी हो जाएगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा, आरबीएसई कक्षा 12 विज्ञान, कला एवं वाणिज्य का परिणाम कुछ ही देर में जारी करने वाले हैं.

4:34 PM (6 महीने पहले)

RBSE Result Soon 2025: रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जारी होंगे

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे. इसके बाद छात्र अपनी मार्कशीट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि, कभी-कभी भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट डाउन हो जाती है, ऐसे में छात्र Aajtak.in पर भी आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. महेश चंद्र शर्मा, जो कि बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त हैं, विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम घोषित करेंगे, जबकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन शामिल होकर रिजल्ट की घोषणा करेंगे.
 

4:24 PM (6 महीने पहले)

Direct Link To Check RBSE 12th Varishta Upadhyay Result 2025: जारी होने में कुछ देर बाकी, इस लिंक पर एक्टिव होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

ये है राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट चेक करने का Direct Link

rbse

 

Advertisement
4:11 PM (6 महीने पहले)

Direct Link To Check RBSE 12th Commerce Result 2025: जारी होने में कुछ देर बाकी, इस लिंक पर एक्टिव होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

ये है राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

 

rbse

 

 

3:55 PM (6 महीने पहले)

Direct Link To Check RBSE 12th Science Result 2025: जारी होने में कुछ देर बाकी, इस लिंक पर एक्टिव होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

ये है राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट चेक करने का Direct Link

 

rbse

 

3:45 PM (6 महीने पहले)

Direct Link To Check RBSE 12th Science Result 2025: जारी होने में कुछ देर बाकी, इस लिंक पर एक्टिव होगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

ये है राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंंक

 

 

Rajasthan Board 12th Result Science 2025

3:41 PM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board 12th Result 2025: रिजल्ट जारी होने में कुछ देर बाकी

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत होगr. परिणाम जारी होने में लगभग एक घंटे का समय बचा है. शाम 5 बचे स्टूडेंट्स Aajtak.in और आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

3:28 PM (6 महीने पहले)

डाउन हुई राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट

Posted by :- Pallavi Pathak

आरबीएसई कक्षा 12 विज्ञान, कला और वाणिज्य के परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट अभी काम नहीं कर रही है. रिजल्ट 5 बजे जारी किया जाएगा तब तक यह ग्लिच हटा दिया जाएगा.

rbse 12th result 2025

Advertisement
2:49 PM (6 महीने पहले)

RBSE Rajasthan Board Class 12 Result: यहां उपलब्ध होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से RBSE कक्षा 12 के परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. BSER परिणाम Aajtak.in पर भी उपलब्ध होगा. 

2:44 PM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board Result 2025: इन तीन वेबसाइट्स पर मिलेग राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

— rajeduboard.rajasthan.gov.in

 

— rajresults.nic.in

 

— Aajtak.in

2:15 PM (6 महीने पहले)

RBSE: राजस्थान बोर्ड 12वीं की मार्कशीट पर होंगी ये डिटेल्स

Posted by :- Pallavi Pathak
  • रोल नंबर
  • पिता का नाम और माता का नाम
  • विषय के नाम
  • स्कूल का नाम
  • लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंक
  • कुल प्राप्त अंक और कुल अंक
  • रिजल्ट का स्टेटस
  • डिवीजन
     
2:08 PM (6 महीने पहले)

RBSE 10th Result 2025 Date & Time: कब आएगा राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट?

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के परिणामों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद है कि बोर्ड 30 मई 2025 तक 10वीं के नतीजे भी घोषित कर सकता है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नजर बनाए रखें.

 

1:53 PM (6 महीने पहले)

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट: 2024 में 97.73%, देखें पिछले 5 साल के आंकड़े

Posted by :- Aman Kumar

2024: कुल पास प्रतिशत 97.73% था. लड़कियों का पास प्रतिशत 98.90% और लड़कों का 97.08% रहा. कुल 2,60,078 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें 2,58,071 पास हुए.  

2023: कुल पास प्रतिशत 95.65% था. लड़कियों ने 97.39% पास प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 94.72% रहा.  

2022: कुल पास प्रतिशत 96.53% रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 97.57% और लड़कों का 95.98% था. कुल 2,32,005 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.  

2021: कोविड-19 के कारण वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के तहत रिजल्ट तैयार किया गया, जिसके चलते कुल पास प्रतिशत 99.97% रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.62% और लड़कों का 99.51% था.  

2020: कुल पास प्रतिशत 92.88% था. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.50% और लड़कों का 91.20% रहा.  

Advertisement
1:35 PM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board 12th Result LIVE: स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंट परीक्षा

Posted by :- Aman Kumar

राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया रिजल्ट घोषणा के दो सप्ताह के भीतर शुरू होगी, और प्रति विषय 300 रुपये शुल्क देना होगा. एक या दो विषयों में असफल होने वाले छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए पंजीकरण जुलाई 2025 में शुरू होगा और परीक्षा अगस्त 2025 में आयोजित होगी.

1:11 PM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Result 2025: अगर किसी विषय में फेल हो गए 12वीं के छात्र

Posted by :- Pallavi Pathak

यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा का एक और मौका मिलेगा. छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसे पास करके वह अपनी 12वीं की कक्षा पूरी कर सकते हैं. हालांकि, अगर किसी छात्र ने दो या उससे अधिक विषयों में फेल होकर परीक्षा पास नहीं की है, तो उसे फेल माना जाएगा. ऐसे छात्रों को अगले साल फिर से वही कक्षा पढ़नी होगी और परीक्षा देनी होगी

1:04 PM (6 महीने पहले)

Rajasthan Result: रिजल्ट जारी होने में कितना समय बाकी?

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने में 4 घंटे का समय बाकी है. शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

12:43 PM (6 महीने पहले)

शिक्षा मंक्षी मदन दिलावर का संदेश

Posted by :- Pallavi Pathak

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि नागौर कलेक्टर कार्यालय से 12वीं के आरबीएसई 2025 के नतीजे घोषित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों से चर्चा भी की जाएगी.

 

12:20 PM (6 महीने पहले)

RBSE Result Today: मार्कशीट में कोई गड़बड़ी नजर आए तो क्या करें?

Posted by :- Pallavi Pathak

अगर छात्रों को अपनी मार्कशीट में किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखाई देती है, तो उन्हें तुरंत अपने स्कूल या संबंधित बोर्ड कार्यालय से संपर्क करना चाहिए. बोर्ड को इन त्रुटियों को सुधारने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है, और यदि सही जानकारी की पुष्टि होती है, तो बोर्ड द्वारा सही किया जाता है.
 

Advertisement
12:11 PM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Marksheet: मार्कशीट को अच्छे से जांचे स्टूडेंट्स

Posted by :- Pallavi Pathak

जब राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) 12वीं का रिजल्ट जारी हो जाए, तो छात्रों को अपनी मार्कशीट की पूरी तरह से जांच करनी चाहिए. यह बेहद जरूरी है, क्योंकि रिजल्ट में दर्ज की गई जानकारी कई महत्वपूर्ण विवरणों पर आधारित होती है, और किसी भी प्रकार की गलत जानकारी भविष्य में परेशानी का कारण बन सकती है.

11:59 AM (6 महीने पहले)

Rajasthan intermediate Result: साल 2024 में कैसा रहा था हिस्ट्री विषय का रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल कुल 2,86,031 छात्र इतिहास की परीक्षा में शामिल हुए थे. पिछले साल इतिहास में 2,83,477 छात्र परीक्षा में पास हुए थे. बीएसई अजमेर बोर्ड कक्षा 12 इतिहास में कुल पास प्रतिशत 99.10 प्रतिशत था.

11:36 AM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board Commerce Result: साल 2024 में ऐसा रहा था राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

कॉमर्स में पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या- 26,662

पंजीकृत छात्र- 26,418 छात्र

कुल पास प्रतिशत- 98.95 

लड़कियों का पास प्रतिशत- 99.51

लड़कों का पास प्रतिशत- 98.66

11:28 AM (6 महीने पहले)

RBSE Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

Step 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक RBSE वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

Step 2: होमपेज पर राजस्थान बोर्ड परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

Step 3: अपना लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और अन्य विवरण दर्ज करें.

Step 4: BSER 2025 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

Step 5: भविष्य में उपयोग के लिए राजस्थान बोर्ड परिणाम डाउनलोड करें और सहेजें.

11:09 AM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Result Pass Percentage: साल 2023 में कैसा रहा था राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

2023 में, कक्षा 12 (विज्ञान और वाणिज्य) के लिए, कुल पास प्रतिशत 95.65 प्रतिशत दर्ज किया गया. 2023 के परिणामों में, लड़कियों ने 97.39 प्रतिशत अंक प्राप्त करके लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि विज्ञान स्ट्रीम में लड़कों को 94.72 प्रतिशत अंक मिल. इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कों ने 95.85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि लड़कियों को 98.01 प्रतिशत अंक मिले. आर्ट्स में, बोर्ड ने कुल पास प्रतिशत 92.35 रहा था.

Advertisement
10:56 AM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Result Live Updates: कुछ देर और रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के छात्रों को अपने रिजल्ट का कुछ घंटे इंतजार और करना होगा. शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

10:48 AM (6 महीने पहले)

RBSE Result Press Conference 2025: ऑनलाइन संवाद करेंगे शिक्षा मंत्री

Posted by :- Pallavi Pathak

शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के वक्त, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन जुड़कर संवाद करेंगे.

 

10:39 AM (6 महीने पहले)

RBSE Result Today: दोबारा हुआ थी 12वीं व्यावसायिक अध्ययन की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

आरबीएसई को कक्षा 12 की व्यावसायिक अध्ययन परीक्षा रद्द करनी पड़ी क्योंकि उसने पाया कि प्रश्नपत्र पिछले साल जैसा ही थाय कॉमर्स स्ट्रीम के करीब 30,000 छात्रों ने 23 मार्च को परीक्षा दी थी. बोर्ड को अपने हेल्पलाइन नंबर पर प्रश्नपत्र के बारे में शिकायतें मिलने के बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी.

10:23 AM (6 महीने पहले)

Websites To Check RBSE 12th Result 2025: इन दो वेबसाइट्स पर मिलेंगा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

– rajeduboard.rajasthan.gov.in

– Aajtak.in

10:18 AM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board Results: क्या डिजिलॉकर पर भी जारी होगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

आरबीएसई कक्षा 12 विज्ञान, कला और वाणिज्य के परिणाम डिजिलॉकर पर जारी नहीं किए जाएंगे क्योंकि राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 के परिणामों पर results.digilocker.gov.in पोर्टल पर कोई अपडेट नहीं है.

Advertisement
10:10 AM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Result 2025: इस साल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर क्यों नहीं घोषित करेंगे नतीजे?

Posted by :- Pallavi Pathak

आज 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा है जिसके चलते शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर बीकानेर रहेंगे तथा कार्यक्रम के पश्चात 5 बजे ऑनलाइन जुड़कर बोर्ड का परिणाम जारी करेंगे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं के तीनों संकायों गणित,विज्ञान एवं कला का परिणाम शाम 5 बजे जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री की जगह परिणामों की घोषणा बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा करेंगे.

10:06 AM (6 महीने पहले)

RBSE "Varishtha Upadhyay Parisksha" Result: यहां मिलेगा वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड 12वीं वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट मई 2025 आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. छात्रों की सुविधा के लिए आजतक की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखने का सीधा लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे आसानी से अपना परिणाम जांच सकें.

राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट 2025 (Varishtha Upadhyay Result 2025)

10:02 AM (6 महीने पहले)

RBSE Results 2025: साल 2024 में लड़कियों ने मारी थी बाजी

Posted by :- Pallavi Pathak

छले साल, राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे 20 मई को घोषित किए थे. परिणामों में कॉमर्स स्ट्रीम का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, जहां 98.95% छात्र पास हुए. इसके बाद साइंस स्ट्रीम में 97.73% और आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88% छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी. खास बात यह रही कि साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा. यहां 98.90% लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 97.08% रहा.

9:54 AM (6 महीने पहले)

Steps To Check RBSE 12th Result 2025: जानें आजतक पर कैसे मिलेगा 12वीं का स्कोरकार्ड

Posted by :- Siddharth

Aajtak.in पर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'राजस्थान बोर्ड' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'राजस्थान बोर्ड राजस्थान 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

9:24 AM (6 महीने पहले)

RBSE Varishtha Upadhyay Result 2025: इस डायरेक्ट लिंक पर मिलेगा राजस्थान वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट 2025 (Varishtha Upadhyay Result 2025)

Advertisement
9:23 AM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Commerce Result 2025: ये है राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट चेक करने का लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Comm) रिजल्ट 2025

9:22 AM (6 महीने पहले)

RBSE Arts Result 2025: इस डायरेक्ट लिंक पर मिलेगा राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Arts) रिजल्ट 2025

9:22 AM (6 महीने पहले)

RBSE Science Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट इस डायरेक्ट लिंक पर मिलेगा

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट (Sc) रिजल्ट 2025

9:15 AM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Result 2025: रिजल्ट जारी होने के बाद भी दोबारा चेक करा सकते हैं अपनी कॉपीज़

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के जिन छात्रों को अपने रिजल्ट में दिए गए अंकों पर भरोसा नहीं है, वे कॉपियों की पुनः जांच यानी स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि स्क्रूटनी के बाद जो अंक मिलते हैं, वही अंतिम रूप से मान्य होंगे. 

9:06 AM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Result 2025 Toppers List: नहीं जारी किए जाएंगे टॉपर्स के नाम

Posted by :- Pallavi Pathak

इस वर्ष राजस्थान बोर्ड की ओर से टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. बोर्ड का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों के बीच आपसी तुलना और प्रतिस्पर्धा की भावना को कम किया जाए, जिससे किसी भी छात्र को कमतर महसूस न हो. राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी होगा. 

Advertisement
8:55 AM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Result 2025: एक ही समय पर घोषित होंगे तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

बीएसईआर कक्षा 12 के तीनों स्ट्रीम के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे राजस्थान बोर्ड आज एक ही समय पर विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम के नतीजे घोषित करेगा.

8:48 AM (6 महीने पहले)

RBSE Official Website 2025: ये है राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट

Posted by :- Pallavi Pathak

Aajtak.in वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स 12वीं के परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

8:46 AM (6 महीने पहले)

RBSE Results 2025: बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त घोषित करेंगे राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट चेक करने का लिंक शाम 5 बजे एक्टिव हो जाएगा. इससे पहले बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा विज्ञान, कला और वाणिज्य के लिए आरबीएसई कक्षा 12 के परिणाम घोषित करेंगे, जबकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन शामिल होंगे.
 

8:45 AM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board 12th Result 2025: साल 2024 में कैसा था राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल (2024), राजस्थान बोर्ड का परिणाम 20 मई को घोषित किया गया था. पिछले साल वाणिज्य में उत्तीर्ण प्रतिशत 98.95 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जबकि कला और विज्ञान में उत्तीर्ण प्रतिशत 96.88 प्रतिशत और 97.75 प्रतिशत था.
 

8:43 AM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Result 2025: कब हुईं थीं राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12 विज्ञान, कला और वाणिज्य के छात्रों की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं. इन सभी छात्रों का इंतजार आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा.

Advertisement
8:39 AM (6 महीने पहले)

Rajasthan Board 12th Result Check Link: शाम 5 बजे कहां मिलेगा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों की सुविधा के लिए Aajtak.in पर राजस्थान बोर्ड के सभी रिजल्ट होस्ट किए जा रहे है. जैसे ही परिणाम घोषित होंगे, छात्र दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे. राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट के लिए आवश्यक डायरेक्ट लिंक उपलब्ध हैं. स्टूडेंट्स इन लिंक को सेव कर लें और रिजल्ट से जुड़ी हर अहम जानकारी के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

8:38 AM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Result Time: शाम 5 बजे आएगा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

बोर्ड द्वारा साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकायों के परिणाम एक साथ गुरुवार शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे. राज्य के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन माध्यम से इन नतीजों की घोषणा करेंगे. इस वर्ष कुल 8,93,616 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था.
 

8:37 AM (6 महीने पहले)

RBSE 12th Result 2025: आज जारी होंगे 12वीं के नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज यानी गुरुवार को घोषित किए जाएंगे. परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र और उनके अभिभावक, रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या आजतक की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे.
 

Advertisement
Advertisement