scorecardresearch
 

Rajasthan 10th, 12th Board Result Official Update: किस दिन घोषित होंगे नतीजे? बोर्ड सचिव ने दी जानकारी

Rajasthan 12th 10th Result 2025 Announce Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जल्द ही 10वीं, 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी किए जाएंगे. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, परीक्षा के नतीजे अगले हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे.

Advertisement
X
Rajasthan 12th 10th Result 2025 जल्द होंगे जारी (फोटो- Rajasthan Board)
Rajasthan 12th 10th Result 2025 जल्द होंगे जारी (फोटो- Rajasthan Board)

Rajasthan 12th 10th Result 2025 Announce Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे. परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे परीक्षार्थी और उनके पैरेंट्स जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और आजतक की वेबसाइट पर सीधे नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में नतीजे जारी होने की अलग-अलग तारीखें शेयर हो रही हैं, ऐसे में जानते हैं परीक्षा के नतीजे जारी होने की तारीख को लेकर आधिकारिक अपडेट क्या है. 

सबसे पहले किस के नतीजे आएंगे?

राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि सबसे पहले किस कक्षा और विषय के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. बोर्ड की ओर से सबसे पहले 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे और 12वीं के तीनों विषय कला, वाणिज्य और विज्ञान के नतीजे एक साथ ही जारी किए जाएंगे. 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. 

कब जारी किए जाएंगे नतीजे?

अब जानते हैं किस दिन नतीजे जारी होंगे. बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने आजतक को बताया कि अभी बोर्ड की ओर से रिजल्ट डेट को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. गूगल पर जिन तारीखों के लिए कहा जा रहा है, वो जानकारी बोर्ड की ओर से नहीं गई है. बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले इसका आधिकारिक ऐलान कर देगा. अगर तारीख की बात करें तो इस हफ्ते परीक्षा के नतीजे जारी नहीं किए जाएंगे. बोर्ड मई के आखिरी में परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा यानी अगले हफ्ते में परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं.

Advertisement

इसके साथ ही बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी है. बोर्ड का कहना है, '12वीं कक्षा का परिणाम 25 से 28 मई के बीच जारी किया जाएगा,  शिक्षामंत्री की मंजूरी के बाद जल्द एक तारीख तय होगी.' ऐसे में माना जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट अगले हफ्ते की शुरुआत में कभी भी रिलीज हो सकते हैं.

Rajasthan Board Tweet

कैसे देखना होगा रिजल्ट?

बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप आजतक की वेबसाइट पर भी परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट होने के बाद आप सबसे पहले आजतक की वेबसाइट पर जाएं, जहां होमपेज पर आपको रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट मिलेगा. यहां अपना रोल नंबर डालकर आप परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं. 

बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी. अगर कक्षा 10 की बात करें तो 10 लाख 16 हजार 963 स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं. वहीं, बोर्ड ने 12वीं कक्षा कॉमर्स में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय का प्रश्न-पत्र दोबारा आयोजित करवाया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement