scorecardresearch
 

बोर्ड परीक्षा से पहले मोदी की छात्रों संग चर्चा, दिए 10 सक्सेस मंत्र

बोर्ड की परीक्षा में काम आएंगे मोदी के ये 10 सक्सेस मंत्र.

Advertisement
X
छात्र जरूर अपनाएं PM मोदी के ये 10 सक्सेस मंत्र
छात्र जरूर अपनाएं PM मोदी के ये 10 सक्सेस मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में छात्रों के कई सवाल के जवाब दिए. वहीं उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी बताई जिन्हें पढ़कर हर छात्र परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकता है. बता दें, मोदी ने 'मेकिंग एक्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी' कार्यक्रम में एक घंटे से भी अधिक समय तक कई रोचक बातें कीं. जो हर छात्र के लिए जानना जरूरी है.

जानें- मोदी के 10 सक्सेस मंत्र

1 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अगर सफल होना चाहते हैं, तो सबसे पहले खुद पर आत्मविश्वास रखें.

2 - किसी भी चीज में फोकस करने से पहले डीफोकस होना सीखें. जीवन में जो काम अच्छा लगता है वह करें.

 PM मोदी की 'परीक्षा पर चर्चा' शुरू, छात्रों के सवालों का दिया ये जवाब

Advertisement

3 - मोदी कहते हैं कि बचपन की आदतों को हमेशा अपने पास रखें. साथ ही उन्होंने कहा सफल होने के लिए हमेशा विद्यार्थी बने रहें. मोदी ने कहा 'मैं शिक्षकों की बदौलत आज भी विद्यार्थी हूं'.

4. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह सचिन बॉल खेलते समय सिर्फ गेंद के बारे में सोचते हैं, ठीक वैसे ही छात्र पढ़ाई के वक्त सिर्फ पढ़ाई के बारे में ही सोचें. उस दौरान किसी भी अन्य बात के बारे में न सोचें.

5. उन्होंने परीक्षा की जंग जीतने के लिए युद्ध विज्ञान का उदाहरण देते हुए कहा कि आप हमेशा अपने मैदान में ही खेलें. इससे आप हर काम ज्यादा बेहतर कर सकते हैं. ऐसा करने से आप तनाव से दूर रहेंगे.

पहली बार 6 लाख स्कूलों के 10 करोड़ छात्रों-अध्यापकों संग प्रधानमंत्री की 'परीक्षा पर चर्चा'

6. मोदी ने कहा अगर आप एग्जाम में सफल होना चाहते हैं, तो खुद को खुला रखिए. परीक्षा के दौरान वह सभी काम करें, जिसे करने में आपको खुशी मिलती है. आप अपने प्रिय दोस्त से मिलकर भी परीक्षा के दौरान मन हल्का कर सकते हैं.

7. मोदी ने कहा कुछ भी बनने का नहीं, बल्कि करने का सपना देखें. जीवन में कुछ बनने के बारे में न सोचें. आप बस आप काम करते रहें. मोदी ने छात्रों से कहा माता-पिता के इरादों पर कभी शक न करें. मां-बाप पूरी जिंदगी बच्चों की बेहतरी के लिए काम करते हैं.

Advertisement

8. जीवन मेंं सफलता हासिल करनी हैं, तो खुद को किसी ने कम ना समझें. पीएम ने इस पर विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा कि वे कहते थे कि अहम ब्रह्मास्मि. मैं ही सब कुछ हूं. इसलिए खुद को किसी से कम ना समझें.

9. मोदी ने कहा कि कभी भी अपने काम को मत आंको. जीवन में सफलता चाहते हैं तो खुद पर भरोसा रखें.

बच्चों ने शिक्षा-परीक्षा पर पूछे ये सवाल, मोदी ने दिए ये जवाब

10. जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो खुद को जांचना-परखना शुरू करें. ये जानने की कोशिश करें कि आप किसमें बेहतर कर सकते हैं. इस काम में आप अपने दोस्त की मदद ले सकते हैं. उन्होंने कहा अगर आप खुद से प्रतिस्पर्धा करेंगे तो बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement