Board of Secondary Education (BSE) Odisha ने Teacher Eligibility Test (OTET) 2017 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. OTET 2017 की परीक्षा 29 सितंबर को दो चरणों में होगी. पहला एग्जाम सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होगा वही दूसरा एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा. जो उम्मीदवार परीक्षा देना चाहते हैं वह 6 सितंबर 2017 से पहले एप्लाई कर फीस भर दें. वहीं 12 सितंबर 2017 तक उम्मीदवार एडमिट कार्ड bseodisha.ac.in से डाउडलोड कर सकते हैं.
CAT 2017: शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, जानें कब है लास्ट डेट
दोनों प्रश्न पत्र में बाल अध्यापन और विकास के बारे में सवाल पूछे जाएंगे. एग्जाम कुल 150 मार्क्स का होगा. साथ ही प्रश्न पत्र ओड़िया, उर्दू, हिंदी, तेलुगू, बंगाली और अंग्रेजी लैंग्वेज में तैयार किया जाएगा.
कैंसर, लकवा ठीक करने तक का दावा करते हैं बाबा राम रहीम, देखें इंटरव्यू
वही पहले पेपर में दो विषय शामिल होंगे जिसमें गणित और पर्यावरण विज्ञान है और दूसरे पेपर में उम्मीदवारों को गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन में चॉइस है.
कैसे करें एप्लाई
सबसे पहले ऑफिश्यली वेबसाइट bseodisha.ac.in जाएं.
फिर 2017-08-23 Online Application for OTET-2017' पर क्लिक करें.
महिला ने 50 पैसे से की शुरुआत, आज कमाती है हर दिन 2 लाख
लॉग इन कर रजिस्ट्र करें.
सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
जरूरी जानकारियां भरने के बाद इसे सबमिट करें, इसके बाद प्रिंटआउट लें.