scorecardresearch
 

सीबीएसई के टॉप-8 स्कूलों में एनसीआर का केवल एक स्कूल

सीबीएसई ने 2014 की परीक्षा के आधार पर टॉप-8 स्कूलों की सूची तैयार की है. इसमें दिल्ली एनसीआर के केवल एक स्कूल ने जगह बनाई है. यह है गुड़गांव का हेरिटेज स्कूल. लिस्ट में चैन्नई के तीन स्कूल हैं.

Advertisement
X
CBSE
CBSE

सीबीएससई ने 2014 की परीक्षा के आधार पर टॉप-8 स्कूलों की सूची तैयार की है. इसमें दिल्ली एनसीआर के केवल एक स्कूल ने जगह बनाई है. यह है गुड़गांव का हेरिटेज स्कूल. लिस्ट में चैन्नई के तीन स्कूल हैं.

CBSE 2014 की परीक्षा के विश्लेषण में सामने आया कि कुल आठ स्कूल ऐसे हैं, जिनका अंग्रेजी और बेस्ट चार सब्जेक्ट में औसतन रिजल्ट 90 फीसदी के आस-पास रहा. अगर राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु का रिजल्ट सर्वश्रेष्ट रहा है. यहां के स्कूलों का रिजल्ट 80.7 फीसदी रहा है.

जबकि अगर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के स्कूलों की बात करें तो यहां के दो स्कूलों में औसतन 80 फीसदी का रिजल्ट आया है. यह स्कूल सतना (मध्यप्रदेश) और जलगांव (महाराष्ट्र) में स्थित हैं.

सीबीएसई की सूची में चैन्नई के तीन स्कूलों को टॉप-3 में जगह मिली है. इन स्कूलों के नाम है, DAV गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी लॉयड्स रोड, DAV सीनियर सेकेंडरी मोगाप्पाइर और DAV बॉयज सीनियर सेकेंडरी लॉयड्स रोड स्कूल. इन तीन स्कूलों का रिजल्ट क्रमश: औसतन 91, 90.7, 90.6 फीसदी आया है.

Advertisement
Advertisement