scorecardresearch
 

IIM इंदौर ने कैट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को दिया एक अौर मौका

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर ने कैट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को एक मौका और देने का फैसला किया है. रजिस्ट्रेशन एक दिन के लिए 10 अक्टूबर को खोला जाएगा.

Advertisement
X
IIM, INDORE
IIM, INDORE

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर ने कैट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को एक मौका और देने का फैसला किया है. रजिस्ट्रेशन एक दिन के लिए 10 अक्टूबर को खोला जाएगा. आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर को ही बंद हो चुकी है.

IIM इंदौर के कर्मचारियों के मुताबिक कई स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए मैसेज भेजा था. उनमें से कुछ का कहना था कि रजिस्ट्रेशन करते वक्त टेक्निकल फॉल्ट की वजह से वे अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए, जिसके बाद इंदौर IIM ने फैसला किया कि एक दिन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को स्टूडेंट्स के लिए फिर से खोला जाए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां करीब 2 लाख स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. गौरतलब है कि कैट एग्जाम विभिन्न मैनेजमेंट कोर्स के लिए IIM में दाखिले के लिए लिया जाता है. कैट एग्जाम के जरिए देश के टॉप बी-स्कूल्स में भी एडमिशन होता है.

Advertisement
Advertisement