scorecardresearch
 

नर्सरी दाखिला: दिल्ली सरकार को EWS के तहत मिले 50 हजार आवेदन

आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के तहत निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए दिल्ली सरकार को 50 हजार ऑनलाइन आवेदन मिले हैं.

Advertisement
X
नर्सरी दाखिला
नर्सरी दाखिला

निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के तहत 25 हजार सीट्स हैं. दिल्ली सरकार को इसके लिए अब तक करीब 50 हजार ऑनलाइन आवेदन मिले हैं.

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया एक जनवरी से शुरू हुई है और यह 31 मार्च को समाप्त होगी. जहां आवेदन सौंपने की आखिरी तारीख 22 जनवरी है वहीं पहली सूची 15 फरवरी को जारी की जाएगी और दूसरी सूची 29 फरवरी को आएगी.

सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, शिक्षा विभाग को अब तक ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत नर्सरी में दाखिले के लिए 25 हजार सीटों के लिए तकरीबन 50 हजार आवेदन मिले हैं. उन्होंने कहा, 'विधायकों के कार्यालयों में कई शिविर बनाए गए हैं ताकि ऑनलाइन फॉर्म भरने में माता-पिता की मदद की जा सके.'

Advertisement
Advertisement