scorecardresearch
 

SOL: एडमिशन लेने वाले ट्रांसजेडर स्टूडेंट्स की संख्या छह गुणा बढ़ी

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में इस साल ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 6 गुणा ज्यादा इस कैटगिरी के स्टूडेंट्स ने SOL में एडमिशन लिया.

Advertisement
X
School of Open Learning
School of Open Learning

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में इस साल ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 6 गुणा ज्यादा इस कैटगिरी के स्टूडेंट्स ने SOL में एडमिशन लिया.

पिछले साल जहां केवल 3 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया था, वहीं इस साल यह संख्या बढ़कर 18 हो गई. हालांकि रेगुलर कॉलेजों ने इस बारे में किसी तरह का डेटा पेश नहीं किया है. दाखिला प्रोग्राम खत्म होने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ एडल्ट, कंटिन्यूइंग एजुकेशन एंड एक्सटेंशन ने इस बारे में कॉलेजों से जानकारी मांगी थी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

अक्टूबर में इन स्टूडेंट्स के लिए एक ओरियंटेशन प्रोग्राम होगा, जहां ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों से संबंधित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बुलाया जाएगा. वहीं, राइट टू एजुकेशन के फील्ड में रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट भी इस प्रोग्राम में पहुंचेंगे.

Advertisement
Advertisement