अब सेट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के क्लास 6-8वीं तक के स्टूडेंट्स शनिवार को भी स्कूल जाना होगा. दरअसल सेट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास 6-8वीं तक के स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए 6 दिन उपस्थित होने को अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी किया है.
आपको बता दें कि इससे पहले क्लास 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट्स सोमवार से शुक्रवार तक ही स्कूल जाते थे, जबकि 9-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए सप्ताह में 6 दिन स्कूल आना जरूरी था.
सीबीएसई ने स्कूलों के टीचर्स को निर्देश दिए हैं कि सभी टीचर्स सप्ताह में 6 दिन और एक घंटा 20 मिनट तक एकस्ट्रा रुकें. सीबीएसई के अनुसार एकस्ट्रा समय का इस्तेमाल प्लानिंग, फीडबैक और दूसरे कामों के लिए किया जाएगा.