महाराष्ट्र में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को रविवार 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’, पर एक घंटे के लिए हाजिर होना होगा.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने आज यहां कहा, 'हालांकि इसके एवज में उन्हें किसी दूसरे दिन छुट्टी दी जाएगी. इस दिन सरकारी और गैर-सरकारी सभी संस्थान खुले रहेंगे.'
‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर स्कूल-कॉलेजों के स्टूडेंट्स को सुबह सात से आठ बजे तक अपने संस्थानों में उपस्थित रहना होगा. उन्होंने कहा कि चूंकि स्टूडेंट्स को रविवार को उनके शिक्षण संस्थानों में बुलाया जा रहा है, इसलिए उन्हें किसी अन्य दिन अवकाश दिया जाएगा.
शिक्षा विभाग इस संबंध में परिपत्र जारी करेगा. तावड़े ने यह भी कहा कि प्रदेश के करीब 1,06,000 स्कूलों में लगभग दो करोड़ स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम इन स्टूडेंट्स का सकारात्मक मानसिक विकास करें, इन्हें योग सिखाना आवश्यक है. सरकार ने हालांकि पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि रविवार को स्कूलों को पूरे दिन खुला रखने की कोई आवश्यकता नहीं है. http://aajtak.intoday.in/education/story/maha-govt-to-start-disaster-management-programme-for-schools-1-812321.html
- इनपुट भाषा