इकोनॉमिक साइंस 2016 का नोबेल पुरस्कार लंदन के 68 साल के ब्रिटेन में जन्मे और अभी अमेरिकी निवासी ओलिवर हार्ट और फिनलैंड में जन्मे 67 साल के फिनलैंड बेंट हॉमस्ट्रॉम को मिला है. इन्हें कॉन्ट्रैक्ट थ्योरी में अहम योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है.
इकोनॉमिक साइंस में अब तक 1969 से अब तक 76 लोगों को दिया जा चुका है. 1968 में स्विरेजेस रिक्सबैंक (स्वीडन सेंट्रल बैंक) ने अपनी स्थापना की 300वीं एनिवर्सिरी के मौके पर एलफ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबल इन इकोनॉमिक साइंस की शुरुआत की थी. 2016 का इकोनॉमिक साइंस के फील्ड में नोबल पुरस्कार 68 साल के ओलिवर हार्ट और 67 साल के बेंट होमस्ट्रॉम को मिला है. इन्हें कॉन्ट्रैक्ट थ्योरी में अहम योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है.
BREAKING 2016 Prize in Economic Sci. to Oliver Hart @Harvard & Bengt Holmström @MIT “for their contributions to contract theory” #NobelPrize pic.twitter.com/xosZ27WVee
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 10, 2016
ब्रिटेन के तीन वैज्ञानिकों को मिला साल 2016 का फिजिक्स का नोबेल प्राइज
ऐसे हुआ प्राइज शुरू
इकोनॉमिक साइंस में 1969 से अब तक 76 लोगों को नोबेल दिया जा चुका है. 1968 में स्विरेजेस रिक्सबैंक (स्वीडन सेंट्रल बैंक) ने अपनी स्थापना की 300वीं एनिवर्सिरी के मौके पर एलफ्रेड नोबेल की स्मृति में नोबल इन इकनॉमिक साइंस की शुरुआत की थी. इकनॉमिक साइंस में पहला प्राइज 1969 में रेगनर फ्रिश्च और जेन टिन्बरगन को दिया गया था. यह प्राइज रॉयल स्वीडिश अकेडमी ऑफ साइंस की ओर से दिया जाता है.
Nobel 2016: केमिस्ट्री में सबसे छोटी मशीन की डिजाइन के लिए 3 वैज्ञानिकों को मिला प्राइज
ऐसा रहा है नोबेल इकोनॉमिक साइंस का सफर
- 1969 से अब तक 47 प्राइज दिए जा चुके हैं.
- 24 बार केवल एक व्यक्ति को यह पुरस्कार मिला है.
- अब तक 1 महिला को यह सम्मान मिला है. 2009 में एलिनोर ऑस्ट्राम को यह दिया गया था.
- जिन लोगों को यह अवार्ड मिला है उसमें सबसे युवा 51 साल के केनेथ जे एरोह हैं, जिन्हें 1972 में यह पुरस्कार दिया गया था.
- पुरस्कार पाने वालों में सबसे बुजुर्ग 90 साल के लियोनिड हरविक्ज हैं.
मेडिसिन के क्षेत्र में हुई नोबेल की घोषणा, जानें इससे जुड़े रोचक फैक्ट
पिछले साल इन्हें मिला था सम्मान
साल 2015 में स्कॉटलैंड के एंगस डीटोन को इकोनॉमिक साइंस का नोबेल पुरस्कार दिया गया था. एंगस को यह सम्मान गरीबी व कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया था.