नोबेल अवॉर्ड्स 2017 में साहित्य के लिए काजुओ इशिगुरो को सम्मान दिया गया है. काजुओ ने 8 किताबें लिखी हैं. वे फिल्मों और टीवी के लिए स्क्रिप्ट भी लिखते रहे हैं. 2015 में उनका नॉवल “The Buried Giant” आया था, जिसे काफी सराहा गया था.
देखें नोबेल एसेंबली का ऑफिशियल बयान-
BREAKING NEWS The 2017 #NobelPrize in Literature is awarded to the English author Kazuo Ishiguro pic.twitter.com/j9kYaeMZH6
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 5, 2017
बता दें कि अब तक जेक्यूज दुबोचे, योआखिम फ्रैंक और रिचर्ड हेंडरसन को केमिस्ट्री का नोबेल देने की घोषणा की गई है. जबकि फिजिक्स के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए रेनर वीस, बैरी सी बैरिश और किप एस थॉर्न को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा हो चुकी है.2017 #NobelPrize: “who, in novels of great emotional force, has uncovered the abyss beneath our illusory sense of connection with the world”
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 5, 2017
इसके अलावा, मेडिसिन क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों की तिकड़ी को ही सम्मान देने की घोषणा हुई है. आने वाले दिनों में अभी शांति और अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा होना बाकी है.