scorecardresearch
 

एन्वायर्नमेंट साइंस में नए विकल्प

पर्यावरण में दिलचस्पी है तो बोरिंग क्लासरूम तक ही सीमित रहने की मजबूरी नहीं रह गई है. सैनिटेशन, लैंडस्केप मैनेजमेंट ऐंड आंट्रेप्रेन्योरशिप, एन्वायर्नमेंट साइंस के क्षेत्र में उपलब्ध कुछ नए विकल्पों में से हैं.

Advertisement
X

पर्यावरण में दिलचस्पी है तो बोरिंग क्लासरूम तक ही सीमित रहने की मजबूरी नहीं रह गई है. नए एप्लिकेशन आधारित कोर्सेज से उन्हें प्रैक्टिकल अनुभव की गारंटी हो गई है. खेती पर केमिकल्स के असर की जांच हो या मामूली शुरुआत से अपनी कंपनी खड़ी कर लेना, अब यह ट्रेंड बन गया है कि जितना संभव हो, फील्ड का एक्सपोजर लिया जाए. सैनिटेशन, लैंडस्केप मैनेजमेंट ऐंड आंट्रेप्रेन्योरशिप, एन्वायर्नमेंट साइंस के क्षेत्र में उपलब्ध कुछ नए विकल्पों में से हैं.

नया क्या है?
- एन्वायर्नमेंट पॉलिसी: लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स, यूके
- एन्वायर्नमेंट केमिस्ट्री: नॉर्थलैंड कॉलेज, यूएसए
- फिशरीज साइंस: फिशरीज कॉलेज, तमिलनाडु
- जेनेटिक्सरू इंस्टीट्यूट ऑफ  जेनेटिक इंजीनियरिंग, कोलकाता
- लैंडस्केप मैनेजमेंट: कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, यूएसए
- ऑर्गेनिक फार्मिंग: आइएनओआरए, पुणे

आइआइटी दिल्ली के पूर्व छात्र और इको-फ्रेंडली प्रिंटिंग इंक बनाने वाली कंपनी एन्नातुरा के को-फाउंडर कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया, ‘यह लगातार महत्वपूर्ण होता जा रहा है कि एनवायर्नमेंट सेक्टर के विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ इंटरैक्ट किया जाए. कोई भी घर में बैठकर बदलाव नहीं ला सकता या एन्वायर्नमेंट के किसी पहलू पर वास्तव में काम नहीं कर सकता. इस समय इस फील्ड में इनोवेशन की काफी संभावना है.’

कई इंजीनियरों ने एन्वायर्नमेंट के प्रति अपने पैशन को अपनी टेक्नोलॉजिकल एक्सपर्टीज से जोड़ लिया है. अरुण के. अग्रवाल, मुकेश गुप्ता और डॉ. आशीष पांडे ने आइआइटी दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद सनऊर्जा की स्थापना की. यह कंपनी भारत में सोलर प्रोडक्ट्स की डिजाइन करती है. सनऊर्जा के को-फाउंडर डॉ. पांडे कहते हैं, ‘ऐसे सोलर प्रोडक्ट्स की जरूरत है जो सूरज की ऊर्जा का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल कर सकें. हमने ऐसे पैनल और इनवर्टर विकसित किए हैं जो औसत से करीब 10 फीसदी ज्यादा एफिशिएंट हैं.’

जो लोग एन्वायर्नमेंट सेक्टर में प्रवेश करना चाहते हैं उनके पास इनोवेशन और पैशन निश्चित रूप से होना चाहिए. इस फील्ड में कई नए करियर उपलब्ध होने के बावजूद लोगों को रोजगार मिलने की दर अभी कम है और बहुत लोगों को निराशा हासिल होती है. वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन और वर्ल्ड टॉयलेट कांग्रेस के फाउंडर जैक सिम कहते हैं, ‘मैंने सुरक्षित सैनिटेशन सुविधाओं की जरूरत को प्रमोट करने के लिए करीब 10 महीने तक ट्रैवल किया. सैनिटेशन किसी समाज की प्रगति की कुंजी है और लोगों को खुलकर इस मसले का समाधान करना चाहिए. निश्चित रूप से दस साल पहले की तुलना में आज सैनिटेशन के क्षेत्र में काम करने में रुचि दिखाने वालों की संख्या ज्यादा है.’

आप डिग्री लेने के लिए स्टडी कर रहे हों या एक नया एंटरप्राइज स्थापित करने के लिए, इस तेजी से बढ़ते सेक्टर में पर्यावरण अनुकूल सोचने वालों के लिए विकल्प उपलब्ध हैं.

Advertisement
Advertisement