scorecardresearch
 

भारतीय नौसेना में नैविगेशन ऑफिसर बन संवारे करियर

नॉटिकल साइंस समुद्री जहाज के संचालन और सुरक्षित रूप से नौपरिवहन करने की जानकारी देने वाला विषय है. इस फील्‍ड में करियर बनाकर आप 40,000 रुपए महीने शुरुआती वेतन कमा सकते हैं.

Advertisement
X
navigation officer in indian navy
navigation officer in indian navy

नॉटिकल साइंस समुद्री जहाज के संचालन और सुरक्षित रूप से नौपरिवहन करने की जानकारी देने वाला विषय है. वहीं नॉटिकल साइंस का संबंध यात्रा के दौरान जहाज के जलमार्ग, नॉटिकल चार्ट्स के अध्ययन, ब्रिज से शिप के नियंत्रण, नौकायन, बर्थिंग, डॉकिंग, डॉक संबंधी सभी गतिविधियों के साथ शिप कार्गो की लोडिंग और अनलोडिंग से होता है. इस विषय में बीएससी करने के बाद आप नेवी में नैविगेशन ऑफिसर के तौर पर करियर की शुरुआत कर सकते हैं.

योग्यता: बीएससी नॉटिकल साइंस या मैरीटाइम साइंस कोर्स करने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में 12वीं पास होना जरूरी है.

सैलरी: शुरुआत में आप 30,000 से 40,000 रुपए वेतन पा सकते हैं.

कहां से करें पढ़ाई:
इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
एकेडमी ऑफ मरीन एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, चेन्‍नई

Advertisement
Advertisement