नॉटिकल साइंस समुद्री जहाज के संचालन और सुरक्षित रूप से नौपरिवहन करने की जानकारी देने वाला विषय है. वहीं नॉटिकल साइंस का संबंध यात्रा के दौरान जहाज के जलमार्ग, नॉटिकल चार्ट्स के अध्ययन, ब्रिज से शिप के नियंत्रण, नौकायन, बर्थिंग, डॉकिंग, डॉक संबंधी सभी गतिविधियों के साथ शिप कार्गो की लोडिंग और अनलोडिंग से होता है. इस विषय में बीएससी करने के बाद आप नेवी में नैविगेशन ऑफिसर के तौर पर करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
योग्यता: बीएससी नॉटिकल साइंस या मैरीटाइम साइंस कोर्स करने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में 12वीं पास होना जरूरी है.
सैलरी: शुरुआत में आप 30,000 से 40,000 रुपए वेतन पा सकते हैं.
कहां से करें पढ़ाई:
इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
एकेडमी ऑफ मरीन एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, चेन्नई