scorecardresearch
 

नलसार के वीसी मुस्तफा को सार्क बेस्ट लॉ टीचर का अवॉर्ड

देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद के वाइस चांसलर फैजान मुस्तफा को इस साल साउथ एशियन सोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन (SAARC) के बेस्ट लॉ टीचर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

Advertisement
X
Vice Chancellor - Faizan Mustafa
Vice Chancellor - Faizan Mustafa

देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद के वाइस चांसलर फैजान मुस्तफा को इस साल साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन (SAARC) के बेस्ट लॉ टीचर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

फैजन को यह पुरस्कार 6 सितंबर को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के हाथों मिलेगा. इसके तहत उन्हें एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न दिया जाएगा.

आपको बता दें कि नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया बेंगलुरू के संस्थापक वीसी एनआर माधव मेनन तथा सोसाइटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म्स के अध्यक्ष ललित भसीन की ज्यूरी ने पुरस्कार के लिए मुस्तफा का नाम चुना. बताया जाता है कि नलसार यूनिवर्सिटी में मुस्तफा की सोच के कारण ही डायवर्सिटी मैनेजमेंट लॉ, कम्प्रेटिव स्ट्रिक्ट लाइबिलिटी लॉ जैसे कई नए कोर्सेस शुरू किए गए.

इसके पहले फैजन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी लॉ डिपार्ट्मेंट के डीन के रूप में रह चुके हैं. वहां उन्होेंने कई नए कोर्सेस शुरू करने में अहम भूमिका निभाई है.

मुस्तफा, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा के फाउंडर वीसी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने लॉ के क्षेत्र में करीब 7 किताबें और 120 से अधिक पेपर लिखे हैं.

Advertisement
Advertisement