नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NACC) को अब यूजीसी से बाहर किया जाएगा. यूजीसी ने कुछ समय पहले ही कहा था कि शिक्षा संस्थानों को नैक (NACC) से मान्यता लेनी होगी.
आपको बता दें, नैक (NACC) यूजीसी के अधीन आता है, जिसे अब स्वायत्त बनाने की प्रक्रिया जारी है. मानव संसाधन मंत्रालय ने नैक (NACC) को यूजीसी से बाहर लाने की घोषणा पहले ही कर दी है. यूजीसी से आजाद होने के बाद NACC मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन आ जाएगा.
नैक एक संगठन है, जिसकी स्थापना 1994 में की गई थी. यह संगठन उच्च शिक्षा संस्थानों को मान्यता देता है. घोषणा से पहले इस संस्थान को यूजीसी से पैसा मिलता था.
एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में नैक को यूजीसी से बाहर निकालने का फैसला किया गया है. अगर ऐसा किया गया तो नैक मंत्रालय के अंतर्गत आ जाएगा.