scorecardresearch
 

पाक में 'आयरन लेडी' के नाम से जानी जाती है ये लड़की, पति ने इस वजह से दिया था तलाक

आज मुनिबा को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है. वह मोटिवेशनल स्पीकर भी है और लोगों को प्रेरित करती है.

Advertisement
X
Muniba Mazari
Muniba Mazari

पड़ोसी देश यानी पाकिस्तान में रहने वाली मुनिबा मजारी की कहानी काफी प्रेरेणादायक है. उन्हें पाकिस्तान की आयरन लेडी कहा जाता है. वो संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की नेशनल एंबेसडर हैं. 3 मार्च 1987 को जन्मीं दुनिया जिस मुनिबा को जानती है, उसके पीछे एक दर्दनाक कहानी छिपी है.

पहले छोड़ा घर फिर मांगी भीख, अब बनीं देश की पहली ट्रांसजेंडर जज

मुनिबा अपाहिज हैं और व्हीलचेयर के सहारे चलती हैं, महज 20 की उम्र में एक कार हादसे में उनके कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाई. 18 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता के कहने पर शादी कर ली थी, पर उनकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल नहीं रही. शादी के दो-तीन साल बाद ही वो दुर्घटना हो गई जिसने उनकी जिदंगी बदल दी.

Advertisement

बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित हुए 24 कलाकार

कार चलाते हुए सो गए थे मुनिबा के पति

मुनिबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पति कार चलाते हुए सो गए थे और गाड़ी के बेकाबू हो गई. जब गाड़ी बेकाबू हुई थी तो मुनिबा के पति कार से कूद गए थे लेकिन वह कार के अंदर ही रही और दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई.

Down syndrome से पीड़ित है ये लड़की, शुरू किया खुद का बिजनेस

पति ने दिया तलाक

ढाई महीनों तक अस्पताल में रहने के बाद जब वह बाहर आईं तो वह पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही थी. अपाहिज होने के बाद उनके पति ने उन्हें तलाक दे दिया. जिंदगी में आई इन बड़ी मुसीबतों से हौसला हारने के बजाए उन्होंने तय किया कि वो पेंटिंग का अपना शौक पूरा करेंगी. उन्होंने अपनी सारी भावनाएं पेंटिग बनाकर लोगों के सामने रखी. धीरे-धीरे उनकी कला के क्षेत्र को पहचान मिलने लगी.

फोर्ब्स पत्रिका में हुआ नाम शामिल

समाचार संस्था बीबीसी ने साल 2015 में मुनिबा का नाम अपनी 100 वुमन सीरीज में शामिल किया था. फोर्ब्स पत्रिका ने साल 2016 में 30 साल से कम उम्र की दुनिया की 30 शख्सियतों में शुमार किया था.

Advertisement

आज मुनिबा को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है. वह मोटिवेशनल स्पीकर भी है और लोगों को प्रेरित करती है. उनका कहना है कि 'मेरे शरीर की वजह से कैद हूं, पर मेरा मन आजाद है, और मेरी आत्मा भी, मैं अब भी बड़े सपने देख सकती हूं.

Advertisement
Advertisement