scorecardresearch
 

MP Board: 10वीं में गगन, आयुष्मान ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

MP Board Result 2019 Class 10th : मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं.  जानें- कक्षा 10वीं के टॉपर्स के बारे में...

Advertisement
X
Madhya Pradesh Board Results 2019 Declared (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Madhya Pradesh Board Results 2019 Declared (प्रतीकात्मक तस्वीर)

MP 10th Result 2019: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश ने कक्षा 10वीं के नतीजे 11 बजे घोषित कर दिए हैं. इस साल कक्षा 10वीं में  61.32% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. परीक्षा में शामिल छात्र एमपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र इंडिया टुडे एजुकेशन वेबसाइट indiatoday.in/education-today पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

MP 10th Result 2019: ये हैं कक्षा 10वीं के टॉपर

- इस साल कक्षा 10वीं में पहला स्थान सागर जिले के गगन दीक्षित और आयुष्मान तामरकर  हैं. परीक्षा में उन्होंने 500 में 499 नंबर हासिल किए हैं. दोनों के कुल प्रतिशत हैं 99.8 हैं.

-  दूसरे स्थान पर दीपेन्द्र कुमार अहिरवार (Dipendra Kumar Ahirwar) हैं. उन्होंने  497 मार्क्स हासिल किए हैं.

- तीसरे स्थाम पर 6 स्टूडेंट हैं. सभी को 496 मार्क्स हासिल किए हैं.

Advertisement

MP Board: लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियां लड़कों से आगे निकल गई हैं. जहां इस बार 10वीं में 63.69% लड़कियों ने सफलता हासिल की है वहीं  59.15% लड़के पास हुए हैं.  आपको बता दें,  इस साल मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं (MP Board 10th 12th) की परीक्षा  1मार्च  से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी. 10वीं की परीक्षा में लगभग 11.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के लिए सात हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

MP Board 12th Result 2019: 12वीं के रिजल्ट जारी, Vivek Gupta ने किया टॉप, mpresults.nic.in पर देखें

ये थे  साल  2018 के कक्षा 10वीं के टॉपर

साल 2018 में कक्षा 10में 66 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी. जिसमें टॉप-3 में 10 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी.

MP Board 10th Result 2019: 10वीं के रिजल्ट जारी, Gagan Dixit ने किया टॉप, mpbse.nic.in पर देखें

पहला स्थान- अनामिका साध

पहला स्थान- हर्षवर्धन परमार

दूसरा स्थान- सुभाष प्रसाद पटेल

दूसरा स्थान- राधेश्याम सोहधया

दूसरा स्थान- सन्मय जैन

तीसरा स्थान- चित्वम नायक

तीसरा स्थान- आयुषी शाह

तीसरा स्थान- साक्षी लोधी

तीसरा स्थान- प्रिया शाहू

तीसरा स्थान- पलक गौतम

MP 12th Result: मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट, इस नंबर पर करें SMS

Advertisement

स्टेप 1 - बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं. (10वीं के परिणाम सीधे देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

स्टेप 2 - होमपेज पर MP Board Results 2019 लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 - अपना रोल नंबर समेत अन्य मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.

स्टेप 4 - आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्श‍ित होगा.

स्टेप 5 - रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

कक्षा-10 के छात्रों के लिए

- MPBSE10ROLLNUMBER लिखें और 56263 पर भेज दें.

कक्षा-12 के छात्रों के लिए

- MP12ROLLNUMBER लिखें और 56263 पर भेज दें.

इन वेबसाइट्स पर देखें अपना रिजल्ट

- mpbse.nic.in

- mpbse.mponline.gov.in

- mpbse.nic.in

- mpresults.nic.in.

Advertisement
Advertisement