प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के प्रथम केंद्रीय गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की ब्रेल लिपि में लिखी गई जीवनी का विमोचन किया. इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि जीवनी नेत्र विशेषज्ञ ए. सैबाबा गौड़ ने लिखी है.यह दृष्टिहीन लोगों को ध्यान में रखकर लिखी गई है.
बयान के मुताबिक, गौड़ हैदराबाद में दृष्टिहीनों के लिए देवनार स्कूल भी चलाते हैं. इस अवसर पर संसद सदस्य बंडारू दत्तात्रेय भी उपस्थित थे.