गुडगांव की मिलेनियम सिटी में महिला हेल्पलाइन सर्विस कैसा काम कर रही है इसकी जांच के लिए गुडगांव का मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट हेल्पलाइन डेटा का विश्लेषण करेगा.
'प्रोजेक्ट शक्ति' और 'प्रोजेक्ट सेफ्टी इंडेक्स' के तहत ये विश्लेषण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को करने के लिए इंस्टीट्यूट लोकल पुलिस की मदद लेगा. हाल ही में इस संबंध में गुड़गांव पुलिस कमिश्नर और इंस्टीट्यूट के अधिकारियों की मौजूदगी में समझौता कर लिया गया है.
मिलेनियम सिटी में क्राइम की स्थिति और लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह करार किया गया है.