scorecardresearch
 

Mizoram Board HSLC Result 2025 Out: यहां Roll Number डालकर चेक करें मिजोरम 10वीं बोर्ड रिजल्ट, 76.68% स्टूडेंट्स हुए पास

MBSE Mizoram Board HSLC Result 2025, Toppers List: . इस साल मिजोरम 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 76.68 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इसमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 75.63 प्रतिशत और लड़कों का 77.86 प्रतिशत है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in से अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
मिजोरम बोर्ड HSLC 10वीं रिजल्ट 2025 जारी हुआ.
मिजोरम बोर्ड HSLC 10वीं रिजल्ट 2025 जारी हुआ.

MBSE Mizoram Board HSLC 10th Result 2025 Declared: मिजोरम बोर्ड HSLC 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है. मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीएसई) ने मंगलवार को एचएसएलसी या कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए हैं. इस साल मिजोरम 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 76.68 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इसमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 75.63 प्रतिशत और लड़कों का 77.86 प्रतिशत है.

इस साल मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in से अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा.

Mizoram Board HSLC 10th Result 2025 Toppers: 
आइजोल की पी.सी. लालथाकिमी ने इस साल एचएसएलसी परीक्षा में 500 में से 479 अंक हासिल करके टॉप किया है. उनके बाद इसाक एमएस दावंगकिमा और मालसावमकिमा चावंगथु हैं, दोनों ने 475 अंक हासिल किए हैं. तीसरे स्थान पर रिकी लालनुफेला हैं जिन्होंने 474 अंक हासिल किए हैं.

How to Check MBSE HSLC 10th Result 2025: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, मिजोरम HSLC या कक्षा 10 परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: 10वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की प्रोविजनल कॉपी डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

अभी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए इस Direct Link पर क्लिक करें-

बता दें कि मिजोरम बोर्ड एचएसएलसी कक्षा 10 की परीक्षाएं 19 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. बोर्ड रिजल्ट से संबंधिक अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement