scorecardresearch
 

ग्रामोदय विश्‍वविद्यालय में पी-एचडी प्रवेश परीक्षा 4 अगस्त को

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पी-एचडी प्रवेश परीक्षा 4 अगस्त को होगी. अन्य पाठ्यक्रमों में चयनित छात्रों को प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित कर दी गई है.

Advertisement
X
Mahatma Gandhi Chitrakoot Gramoday Vishwavidyalaya
Mahatma Gandhi Chitrakoot Gramoday Vishwavidyalaya

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पी-एचडी प्रवेश परीक्षा 4 अगस्त को होगी. अन्य पाठ्यक्रमों में चयनित छात्रों को प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित कर दी गई है.

प्रवेश समिति के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक एवं चयनित छात्रों की सूची अलग-अलग पाठ्यक्रमों की एवं अन्य आवश्यक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. चयनित छात्रों की प्रवेश तिथि के बाद रिक्त सीटों में ओपेन काउंसलिंग से 17 एवं 18 जुलाई को पाठ्यक्रमवार प्रवेश दिया जाएगा.

डॉ. अजय कुमार ने बताया कि पी-एचडी के विभिन्न विषयों में प्रवेश आवेदन की तिथि (संशोधित) 17 जुलाई एवं विलंब शुल्क के साथ 25 जुलाई तक है. पी-एचडी प्रवेश परीक्षा 4 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में होगी.

उन्होंने बताया कि वोकेशनल या उद्यमिता पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीटें सीमित हैं एवं 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर प्रवेश पाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement