मध्य प्रदेश से आ रही है यह खबर अंडरग्रेजुएट मेधावी छात्रों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश की उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आगामी 8 अगस्त के दिन स्मार्टफोन बांटे जाएंगे.
इस स्कीम का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. इसके तहत उन तमाम छात्रों को ई-लर्निंग के प्रमोशन तहत स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे जिनकी उपस्थिति न्यूनतम 75 फीसदी रही है.
गौरतलब है कि साल 2013 में संपन्न विधान सभा चुनाव में मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन देने के वादे किए गए थे. ऐसे जिले, जिनमें स्मार्ट फोन पाने वाले छात्रों की संख्या 500 से अधिक है, के लिए तारीखें तय की जाएंगी.
सूत्रों के हवाले से आई खबरों के अनुसार स्मार्ट फोन पाने वाले छात्रों की संख्या 4 लाख के आस-पास है. उच्च शिक्षण विभाग के अनुसार इस बाबत घोषणाएं सितंबर 2014 में हुई थीं.
इस पूरे मामले पर तब के उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने तेजी बरतने की बातें कही थीं. वे कहते हैं कि जिन छात्रों ने सत्र 2014-15 और 2015-16 में दाखिला लिया था, उनको जल्द-से-जल्द स्मार्ट फोन वितरित किए जाएं. हालांकि यह निर्णय अब तक धरातल पर नहीं आ पाया है.