scorecardresearch
 

सीएस के रिजल्ट घोषित, एमपी की बिटिया ने किया टॉप...

सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम के परीक्षा परिणाम हुए घोषित. मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली नम्रता जैन रही टॉपर.

Advertisement
X
Madhya Pradesh Girl
Madhya Pradesh Girl

सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है. इस बार मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली नम्रता जैन ने टाप किया है. इस खबर से उनके पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है.

गौरतलब है कि दी इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित किया है. जिसमे सागर शहर की बेटी ने सीएस की परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर पूरे बुन्देलखंड सहित सागर शहर का नाम रोशन किया है. नम्रता जैन ने ये मुकाम अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते पर हासिल किया है. नम्रता ने सीएस की परीक्षा में टॉप किया है. इस बात की खबर जैसे ही उसके परिवार को लगी वैसे ही पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और खुशियां मनाने लगा.

हालांकि नम्रता और उसके माता पिता दिल्ली में हैं, लेकिन इसको लेकर आज तक के रिपोर्टर ने नम्रता की बहन अनुश्री जैन से बात की तो उन्होंने कहा कि पूरा परिवार इस बात से बहुत खुश हैं. उनकी बहन ने पूरे देश में टॉप किया है. इसके लिए वह बहन की कड़ी मेहनत को श्रेय देती हैं.

Advertisement

वहीं नम्रता की छोटी बहन गुंजन जैन कहती हैं कि बहन के टॉप करने की खबर जैसे ही सबके पास पहुंची. चारों ओर से बधाइयां आनी शुरू हो गयी. व्हाट्सएप पर भी लगातार मैसेज आ रहे हैं. आस-पास के सभी लोग इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी बहन पूरे देश में अव्वल रही है.

Advertisement
Advertisement