scorecardresearch
 

चंद्रयान-2 की निदेशक को मिलेगा लखनऊ यूनिवर्सिटी का सर्वोच्च पुरस्कार

चंद्रयान -2 मिशन की निदेशक रितु करिधाल श्रीवास्तव को जल्द ही लखनऊ यूनिवर्सिटी संस्थान के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेगी.

Advertisement
X
रितु करिधाल श्रीवास्तव (फाइल फोटो)
रितु करिधाल श्रीवास्तव (फाइल फोटो)

लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने संस्थान के सर्वोच्च सम्मान के लिए चंद्रयान -2 मिशन की निदेशक रितु करिधाल श्रीवास्तव के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया है. रितु ने विश्वविद्यालय में ही अपनी शिक्षा ग्रहण की थी.  विश्वविद्यालय 14 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में एलयू की पूर्व छात्रा को मानद उपाधि से सम्मानित करना चाहता है.

हाल ही में आयोजित एक तैयारी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राज्यपाल को उनके नाम की सिफारिश की जाएगी. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एस. पी. सिंह ने कहा, "रितु ने 1997 में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और भौतिक विज्ञान विभाग में डॉक्टरेट के लिए दाखिला लिया. उन्होंने बाद में उसी विभाग में शिक्षण भी किया.

सिंह ने कहा, "उन्होंने भारत के दूसरे चंद्र मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर अपने विश्वविद्यालय और पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हम मानद उपाधि के लिए उनका नाम आगे ले जाएंगे.

Advertisement

सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों और सभी प्रोफेसरों ने सर्वसम्मति से उनके नाम के लिए इस बाबत हामी भरी है. विश्वविद्यालय का स्टाफ उनके योगदान, कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता का सम्मान करना चाहता है.

आपको बता दें, रितु करिधाल दो बच्चों की मां हैं. वे ज्यादातर वीकेंड इसरो में रहती हैं. बताते हैं कि वो जब छोटी थीं, तब उन्हें समझ नहीं आता था कि चंद्रमा बड़ा और छोटा कैसे होता है. इसरो में मंगलयान उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था. आज वो चंद्रयान 2 मिशन की डिप्टी ऑपरेशन डायरेक्टर बनकर शायद अपने बचपन की पहेली सुलझा लेंगी.

रितु का जन्म लखनऊ में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. उन्हें भारत की 'रॉकेट महिलाओं' में से एक माना जाता है. बता दें, 1997 में उन्होंने इसरो में एक एयरोस्पेस इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया था.  

Advertisement
Advertisement