scorecardresearch
 

अमर चित्र कथा के लिए अंकल पई को शुक्रिया कहना मत भूलिएगा...

अगर आपने भी बचपन में अमर चित्र कथा पढ़ी है, तो अंकल पई को शुक्रिया कहना मत भूलिएगा...

Advertisement
X
leading editors Aanand pai
leading editors Aanand pai

देश के जाने-माने संपादक, प्रकाशक और कई अहम पत्रिकाएं देने वाले आनंद पई का निधन साल 2011 में 24 फरवरी को हुआ था.

1. प्यार से आनंद को अंकल पई कहा जाता है और उन्होंने बच्चों को टिंकल, अमर चित्र कथा का तोहफा दिया.
2. दुरदर्शन पर एक क्विज़ चल रही थी, जिसमें प्रतिभागी रामायण में राम की मां का नाम बताने में नाकाम रहा. इसके बाद उन्होंने अमर चित्र कथा बनाई.
3 इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, लेकिन करियर के शुरुआती दौर में उनका झुकाव पब्लिशिंग की तरफ हो गया.
4 उनकी 82वीं जयंती गूगल डूडल बनाकर बनाई जा रही थी.
5. अमर चित्र कथा, 20 से ज्यादा भषाओं में 9 करोड़ प्रतियां बेच चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement